/ Sep 30, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

शेयर बाजार में आज इन कंपनियों पर रहेंगी सबकी नजरें

SHARE MARKET TODAY: आज मनबा फाइनेंस (manba finance share price) की मजबूत लिस्टिंग हुई, जहां बीएसई पर यह 25% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। आईपीओ का प्राइस 120 रुपये था, जबकि बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 150 रुपये पर हुई, जो बाद में बढ़कर 156 रुपये तक पहुंच गई, यानी आईपीओ प्राइस से 30% अधिक रही।

SHARE MARKET TODAY
SHARE MARKET TODAY

SHARE MARKET TODAY: केआरएन हीट एक्सचेंजर IPO

केआरएन हीट एक्सचेंजर (krn heat exchanger ipo) का आईपीओ भी काफी चर्चित रहा, जिसे 214 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया। निवेशक आज अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं और जिन लोगों को शेयर नहीं मिलेंगे, उन्हें 1 अक्टूबर को रिफंड मिल जाएगा। कंपनी का शेयर 3 अक्टूबर को स्टॉक मार्केट में लिस्ट होगा।

ये भी पढिए-

RELIANCE POWER SHARE PRICE
RELIANCE POWER SHARE PRICE

रिलायंस पावर के शेयर की कीमतों में वृद्धि, पिछले एक महीने में इतना रिटर्न मिला

एनएमडीसी लिमिटेड का शेयर

एनएमडीसी लिमिटेड का शेयर आज 3.85% बढ़कर 244.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है। बीएसई मेटल इंडेक्स में 1.11% की वृद्धि हुई है और बीते एक महीने में इंडेक्स ने 6.69% का रिटर्न दिया है। इस अवधि में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में क्रमशः 2.21% और 2.16% की वृद्धि हुई। बीएसई मेटल इंडेक्स में एक साल में 49.21% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि सेंसेक्स में 29.42% की बढ़त रही है। एनएमडीसी के शेयर ने पिछले एक महीने में 9.61% की वृद्धि की है और 21 मई 2024 को 286.35 रुपये का उच्चतम स्तर और 9 अक्टूबर 2023 को 135.3 रुपये का न्यूनतम स्तर हासिल किया था।

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.