/ Sep 23, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
SENSEX NIFTY LIVE UPDATES: आज यानि 20 सितंबर को, ग्लोबल बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बाद भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सेंसेक्स ने 84,694 का नया ऑलटाइम हाई छुआ और निफ्टी ने 25,849 का उच्चतम स्तर प्राप्त किया। दिन के अंत में सेंसेक्स 1,359 अंकों की बढ़त के साथ 84,544 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 375 अंकों की तेजी आई और यह 25,790 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयरों में बढ़त रही, वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 में तेजी देखी गई।
रियल्टी सेक्टर में सबसे अधिक 3.05% की तेजी दर्ज की गई। NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो सेक्टर में 1.88%, मेटल सेक्टर में 1.65%, फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.58% और FMCG सेक्टर में 1.38% की बढ़त रही। केवल PSU बैंक सेक्टर में 0.09% की मामूली गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख रूप से ICICI बैंक, HDFC बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और लार्सन एंड टुब्रो ने बाजार को ऊंचाई पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जबकि SBI, TCS, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस ने बाजार को दबाव में रखा।
सेंसेक्स 700 अंकों की बढ़त के साथ उछला, Nifty 25,000 के पार
एशियाई बाजारों में भी आज तेजी देखी गई। जापान के निक्केई इंडेक्स में 1.53% की बढ़त रही, जबकि हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 1.36% का उछाल देखा गया। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी 0.029% की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। अमेरिकी बाजारों में 19 सितंबर को डाओ जोंस 1.26% की बढ़त के साथ 42,025 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 2.51% बढ़कर 18,013 के स्तर पर बंद हुआ। S&P 500 में भी 1.70% की तेजी आई। NSE के आंकड़ों के अनुसार, 19 सितंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 2,547 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,012 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(SENSEX NIFTY LIVE UPDATES)
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.