Home Uncategorized क्यों दी धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक ने सरकार को ये धमकी?

क्यों दी धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक ने सरकार को ये धमकी?

0

अल्मोड़ा (संवाददाता- अमित उप्रेती): धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के लंबे समय के बाद भी संचालन नहीं होने पर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। किरौला ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के मुताबिक संस्थान में सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं, बावजूद इसके मेडिकल कॉलेज संचालित नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की उदासीनता के कारण पिछले 6 माह से यहां पर एनएमसी की टीम द्वारा निरीक्षण नहीं किया गया है। जिस कारण अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को एनएमसी की मान्यता नहीं मिल सकी है और अल्मोड़ा की जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

इसके अलावा विनय किरौला ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में कुशल व अकुशल दोनों जॉब में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो वह अल्मोड़ा के युवाओं को साथ लेकर उग्र आंदोलन करेंगे।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

Exit mobile version