/ Mar 25, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
SDG ACHIEVERS AWARD: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में एसडीजी अचीवर्स अवॉर्ड समारोह में 3 व्यक्तियों, 9 संस्थानों और 4 औद्योगिक प्रतिष्ठानों को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने ‘अग्रगामी 2.0’ पुस्तक और एसडीजी इंडेक्स उत्तराखंड 2023-24 का लोकार्पण भी किया। सीपीपीजीजी द्वारा जारी जनपदवार एसडीजी रैंकिंग में नैनीताल पहले, देहरादून दूसरे और उत्तरकाशी तीसरे स्थान पर रहा, जिसके मुख्य विकास अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री ने नवाचार और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को बधाई देते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षों में सरकार ने 60 स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यक्तियों और सीएसआर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को एसडीजी अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया है। उन्होंने इन सभी को उत्तराखंड के विकास का वास्तविक ब्रांड एंबेसडर बताया। तीन साल पहले एसडीजी इंडिया इंडेक्स में उत्तराखंड 9वें स्थान पर था, लेकिन अब राज्य पूरे देश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड ने गरीबी उन्मूलन, खाद्य सुरक्षा, पेयजल, स्वच्छता, जन्म के समय लिंगानुपात, स्वच्छ ऊर्जा, शहरी विकास, वित्तीय समावेशन और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।
मुख्यमंत्री ने नीतियों के सरलीकरण और राजस्व वृद्धि की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि खनन राजस्व ₹400 करोड़ से बढ़कर ₹1200 करोड़ तक पहुंच गया है। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में भी राजस्व प्राप्ति तेजी से बढ़ रही है। इस अवसर पर विधायक सविता कपूर, दुर्गेश्वर लाल, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, यूएनडीपी की रेजिडेंट प्रतिनिधि डॉ. एंजेला लुसुगी, पूर्व मुख्य सचिव एन रविशंकर, प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, ग्राम्य विकास एवं पलायन निवारण आयोग के उपाध्यक्ष एस.एस. नेगी और सीपीपीजीजी के एसीईओ मनोज पंत सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
उत्तराखंड में टिहरी झील में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाएं मंजूर
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.