Home उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 सिटिंग विधायक और मंत्री सतपाल ने नहीं किया कुछ काम, जनता कर...

सिटिंग विधायक और मंत्री सतपाल ने नहीं किया कुछ काम, जनता कर रही विरोध

0

पौड़ी गढ़वाल (कुलदीप बिष्ट): पौड़ी में चैबट्टाखाल की स्थानीय जनता ने भाजपा सरकार के कार्यकाल पर सवाल खड़े किए हैं। स्थानीय जनता की मानें तो यहां के सीटिंग विधायक सतपाल महाराज का कार्यकाल पूरी तरह से विफल रहा। यही वजह है कि अब निर्दलाय उमीदावरो को मैदान में उतरना पड़ रहा है। स्थानीय जनता ने बताया कि महाराज के पर्यटन क्षेत्र में बताए गए तमाम कार्य महज सरकारी धन का दुरुप्रयोग मात्र है। महाराज से एक दूरस्थ क्षेत्र में बनी स्यूसी झील निर्माण को पर्यटन क्षेत्र में हो रहे महत्वाकांक्षी योजना में शामिल किया है, लेकिन स्थानीय निवासी अरुण की माने तो रामनगर और कोटद्वार से 6 से 8 घण्टे की सफर तय कर आखिर कौन इस क्षेत्र में झील देखने पहुंचेगा। अरुण ने बताया की ग्रामीण क्षेत्रो में पहले मूलभूत सुविधा दुरुस्त किये जाने पर ध्यान दिया जाता तो ग्रामीण क्षेत्रों की दिशा और दशा कुछ और ही होती।

उन्होंने कहा कि अब तक कि सरकार ने रोजगार के जरिए पैदा करने की दिशा में कोई भी ऐसा बुनियादी कदम नहीं उठाया है। इसलिए युवा ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन कर रहे हैं। बाहरी शहरों का रुख करने के लिए युवा मजबूर हैं। साथ ही क्षेत्र में पेयजल किल्लत से स्वास्थ सुविधाएं और ग्रामीण क्षेत्रो की सड़कें खस्ताहाल है। जिन पर भी कोई ध्यान अब तक नहीं दिया गया। यही वजह है कि महाराज के कार्यकाल से असंतुष्ट नजर आ रही स्थानीय जनता में से ही कई प्रत्याशी अब निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। जिससे क्षेत्र का भला हो सके।

Exit mobile version