/ Dec 01, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

अभिनेत्री सामंथा ने की डायरेक्टर राज निदिमोरू से शादी, इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर दी जानकारी

SAMANTHA WEDDING: साउथ सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री सामंथा रुथप्रभू ने सोमवार को फिल्ममेकर और द फैमिली मैन के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राज निदिमोरू के साथ शादी कर ली। यह विवाह कोयम्बटूर के ईशा योग सेंटर के लिंग भैरवी मंदिर में प्राचीन योगिक परंपरा के तहत सम्पन्न हुआ। सामंथा ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें साझा करते हुए तारीख 01.12.2025 लिखकर आधिकारिक घोषणा की। शादी बेहद निजी तरीके से हुई, जिसमें सिर्फ परिवार और कुछ करीबी दोस्त शामिल रहे।

SAMANTHA WEDDING
SAMANTHA WEDDING

सामंथा ने अपनी शादी पर लाल रंग की पारंपरिक साड़ी और गोल्ड ज्वेलरी पहनी, जिससे उनका ब्राइडल लुक बेहद आकर्षक दिखा। सोशल मीडिया पर फैंस शुभकामनाओं की बौछार कर रहे हैं। श्रद्धा कपूर, कल्याणी प्रियदर्शन और कई अन्य सेलेब्रिटीज ने कपल की तस्वीरों पर रिएक्शन देते हुए शादी की बधाई दी है। वहीं राज निदिमोरू की यह दूसरी शादी है, जिसे लेकर इंडस्ट्री में भी चर्चा बनी हुई है।

SAMANTHA WEDDING: लंबे समय से सुर्खियों में थी दोनों की डेटिंग

सामंथा और राज निदिमोरू की डेटिंग की खबरें पिछले कई महीनों से चर्चा में थीं। दोनों ने द फैमिली मैन के दूसरे सीजन में साथ काम किया था, जो 29 दिसंबर 2020 को रिलीज हुआ था। इसके बाद दोनों कई मौकों पर साथ देखे गए थे। हाल ही में सामंथा ने राज को गले लगाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसने रिश्ते पर और ज्यादा संकेत दिए थे। हालांकि दोनों ने कभी सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था, लेकिन अब शादी करके दोनों ने अपनी नई शुरुआत को आधिकारिक बना दिया है।

SAMANTHA WEDDING
SAMANTHA WEDDING

कौन हैं फिल्ममेकर राज निदिमोरू

राज निदिमोरू, जिनकी उम्र 50 साल है, भारतीय फिल्म उद्योग के लोकप्रिय फिल्ममेकर हैं। वे डीके यानी कृष्णा दसराकोठापल्ली के साथ एक प्रसिद्ध डायरेक्टर-राइटर की जोड़ी बनाते हैं। दोनों ने यूके से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद 2002 में फिल्म शादी डॉट कॉम से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने 99, शोर इन द सिटी, गो गोवा गोन, हैप्पी एंडिंग और ए जेंटलमैन जैसी फिल्मों को लिखने, प्रोड्यूस करने और डायरेक्ट करने का काम किया। साल 2019 से दोनों ने ओटीटी पर कदम रखा और मनोज बाजपेयी की लोकप्रिय सीरीज द फैमिली मैन बनाई। आगे चलकर उन्होंने फर्जी, सिटाडेल और गन्स एंड गुलाब्स जैसी वेब सीरीज भी बनाई।

SAMANTHA WEDDING
SAMANTHA WEDDING

सामंथा रुथप्रभू की निजी जिंदगी हमेशा चर्चा में रही है। वे अभिनेता नागा चैतन्य के साथ फिल्म ये माया चेसावे में नजर आई थीं, जहां से दोनों का रिश्ता शुरू हुआ। सात साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने 2017 में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की। शादी के बाद सामंथा ने अपना नाम बदलकर सामंथा अक्किनेनी कर लिया था, लेकिन जुलाई 2021 में उन्होंने नाम बदलकर फिर से सामंथा रुथप्रभू रख लिया। इसी के बाद उनके तलाक की चर्चाएं तेज हुईं और अक्टूबर 2021 में कपल ने तलाक की घोषणा कर दी। बाद में नागा चैतन्य ने अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला से शादी की।(SAMANTHA WEDDING)

ये भी पढ़िए-

DHARMENDRA
DHARMENDRA

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.