Home उत्तरकाशी सड़क से नीचे गिरी महिला; खड़ी चढ़ाई पर महिला को पीठ पर...

सड़क से नीचे गिरी महिला; खड़ी चढ़ाई पर महिला को पीठ पर लादकर लाए पुलिसकर्मी

0

उत्तरकाशी (विनीत कंसवाल) : यातायात पुलिस ने एक बार फिर मानवता दिखाकर समय से पहले महिला यात्री को अस्पताल पहुंचाया है। पुलिसकर्मी घायल महिला को अपनी पीठ पर लादकर सड़क तक लाए और फिर समय रहते महिला को अस्पताल पहुंचाया।

Capture 11

आज सुबह लगभग 10 बजकर 50 मिनट पर एक महिला धरासू बैंड से आगे खाई में गिर गई थी। उस वक्त यातायात निरीक्षक राजेंद्र नाथ मैया और कांस्टेबल राजेश उनियाल धरासू थाना क्षेत्र में यातायात ड्यूटी पर तैनात थे। जहां कुछ लोगों ने उन्हे धरासू बैंड के आगे महिला के गिरने की सूचना दी। जिसके बाद सभी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होने सड़क से देखा की एक महिला नीचे घायल होकर दर्द से कराह रही है।

घायल महिला को देखने के बाद तुरंत कांस्टेबल राजेश उनियाल और शिवमंगल सिंह नीचे पहुंचे। और महिला को पीठ पर लादकर खड़ी चढ़ाई से ऊपर लाए। इतने देर में मौके पर थाना धरासू से 112 भी पहुंच गई थी । जिसके बाद 112 के माध्यम से महिला को चिन्यालीसौड़ अस्पताल पहुंचाया गया । घायल महिला का नाम संगीता बताया जा रहा है जो की चिनियाली बड़े की निवासी है।

Exit mobile version