Home रुड़की रुड़की में बिना वीजा-पासपोर्ट के पकड़ा गया इस देश का नागरिक, पुलिस...

रुड़की में बिना वीजा-पासपोर्ट के पकड़ा गया इस देश का नागरिक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
ROORKEE LATEST NEWS

UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK: उत्तराखंड में रुड़की में पुलिस और खुफिया विभाग ने एक विदेशी संदिग्ध को अवैध रूप से भारत में रहते(ROORKEE LATEST NEWS) हुए पाया है। पुलिस की पूछताछ में उसने पहले खुद को गुजरात का निवासी बताया। लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद उसने सच कबूलते हुए बताया कि वो बांग्लादेश का रहने वाला है।

उसने बताया कि उसका नाम शेख अब्दुल रफीक पुत्र शेख अब्दुल अजीज उम्र लगभग 48 वर्ष निवासी ग्राम मोनी, पोस्ट/ जिला बागेरहाट डिविजन खुलना, बांग्लादेश है। (ROORKEE LATEST NEWS)साथ ही बताया कि वह बिना वीजा और पासपोर्ट के वर्ष 2012 में गुजरात आया था और वहीं मजदूरी करता था।

ROORKEE LATEST NEWS:उर्स को लेकर पुलिस सतर्क

कलियर में चल रहे उर्स को लेकर पुलिस और खुफिया विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। पुलिस और खुफिया विभाग की ओर से संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि पकडा गया बांग्लादेशी गुजरात में अवैध तरीके से रह रहा था और दो दिन पहले पूर्वी कलियर में आया था।(ROORKEE LATEST NEWS) फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही बांग्लादेशी से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें-

Dark Blue Red White Generic News General News YouTube Banner

पर्यटन दिवस से पर्यटकों की जेब होगी ढीली, यहाँ घूमने के लिए देना पड़ेगा ज्यादा शुल्क  

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज 

Exit mobile version