अब एटीएम से भी कटेगा रोडवेज बसों में किराया, खरीदी ये मशीनें…

0
152

देहरादून (अमित रतूड़ी): उत्तराखंड रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब किसी यात्री के पास कैश न हो तो वह एटीएम से भी अपना किराया काट सकेगा। उत्तराखंड परिवहन निगम ने 150 ऐसी मशीनें खरीदी हैं जिनमें एटीएम कार्ड स्वैप करने की सुविधा भी है। वहीं, दूसरी निगम की सभी बसों में 31 मार्च तक यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

uttarakhand roadways bus

उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में रोज हजारों यात्री इधर से उधर सफर करते हैं। बसों में टिकट काटने की मशीनों के बाद अब एटीएम स्वैप वाली मशीनें भी रखी जा रही हैं। इससे यात्रियों को किराया कैश देने की बजाय मशीन में स्वैप कर दे सकते हैं।

परिवहन निगम की सैकड़ों बसें यात्रियों को अपने गंतव्य तक ले जाती हैं। कई बार खुले पैसे या फिर कैश न होने के कारण यात्रियों को दिक्कते होती हैं। डिजिटल हो रही दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाने को तैयार परिवहन निगम भी कैश-लेस होने जा रहा है। अब एटीएम स्वैप कर पैसा सीधे निम के खाते में जाएगा। इससे परिचालक की हिसाब-किताब दिक्कतें भी कम हो सकती हैं।