Home ऋषिकेश ऋषिकेश में गंगा में 7 पर्यटक डूबे, इतनों की हो गई मौत…….

ऋषिकेश में गंगा में 7 पर्यटक डूबे, इतनों की हो गई मौत…….

0

UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK:देश के मैदानी शहरों में गर्मी के कारण लोग पर्वतीय क्षेत्रों की ओर बढ़ रहे हैं| RISHIKESH  RIVER ACCIDENT उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों में यूपी और दिल्ली-एनसीआर  जैसे बड़े शहरों के भी पर्यटक बड़ी संख्या में आ रहे हैं| ऋषिकेश, हरिद्वार, मसूरी और नैनीताल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं लेकिन गंगा घाटों में नहाते समय पर्यटकों की लापरवाही चिंताजनक है| इसका उदाहरण देखने को मिला बीते रविवार को ऋषिकेश में हुई दो घटनाओं से इन घटनाओं ने प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं|

RISHIKESH  RIVER ACCIDENT:दो हादसे में 7 डूबे 2 की मौत

बीते रविवार को ऋषिकेश में दो हादसों में सात पर्यटक नदी में डूब गए जबकि इन सात में 2 की मौत डूबने से हुई और एक पर्यटक अभी लापता बताया जा रहा है| त्रिवेणी घाट पर पहली घटना हुई, जहां पांच पर्यटकों में से चार को बचाया गया, जबकि एक मर गया| चीला शक्तिनगर में एक और घटना हुई, जहां एक पर्यटक नहर में मर गया और दूसरा लापता है| शक्तिनहर में एसडीआरएफ की टीम लापता पर्यटकों की खोज में रेस्क्यू अभियान (RISHIKESH RIVER ACCIDENT) चला रही है|

कोतवाली पुलिस ने बताया कि अभिषेक (20), पुत्र किशनचंद, नागलोई, दिल्ली, रविवार को चार दोस्तों के साथ त्रिवेणीघाट पहुंचा था| घाट पर शिवा, विशाल और शिवम,  दिल्ली के निवासी नागलोई और दिल्ली कैंट के निवासी प्रतीक के साथ गंगा में नहाने उतरा| उस समय, सभी लोग अचानक गंगा में बह गए|

RISHIKESH RIVER ACCIDENT

एसडीआरएफ टीम, जो पूर्व में गंगा में बहे लोगों की तलाश में सर्चिंग ऑपरेशन में जुटी थी, घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद अभिषेक के दोस्तों को बचाया, लेकिन वह बह गया| निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि अभिषेक का शव कुछ ही देर में गंगा से(RISHIKESH RIVER ACCIDENT) 20 फीट नीचे से बरामद किया गया है| त्रिवेणीघाट चौकी के प्रभारी विनोद कुमार के अनुसार अभिषेक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है|

दूसरी घटना:

लक्ष्मणझूला पुलिस ने बताया कि चीला-बैराज मार्ग पर कुनाऊ पुलिया के पास कार में सवार पांच पर्यटक दिल्ली से आए थे। चंद्रशेखर, 45 वर्षीय पुत्र रामजी लाल और अनिल, 30 वर्षीय पुत्र लालचंद, दोनों सी-2 सी ब्लॉक विजय एनक्लेव, पालम साउथ दिल्ली के निवासी हैं,  नहाने के लिए नदी(RISHIKESH RIVER ACCIDENT)  किनारे पहुँचे थे और नदी किनारे सेल्फी लेते हुए उतर गए| दोनों अचानक तेज बहाव में बह गए|

ये भी पढ़ें-

BIPORJOY CYCLONE 15 जून तक देगा तटों पर दस्तक, ये होंगे असर

पुलिस और स्थानीय लोग सूचना पर मौके पर पहुंचे. चंद्रशेखर का शव नहर से निकाला गया| अनिल वहीं से लापता बताया जा रहा है| चीला चौकी प्रभारी आरसी उनियाल ने कहा कि स्थानीय पुलिस के साथ एसडीआरएफ की एक टीम अनिल की खोज कर रही है| RISHIKESH RIVER ACCIDENTचंद्रशेखर का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है|

Exit mobile version