गणतंत्र दिवस 2022: यहां कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए किया गया ध्वजारोहण

0
160

रुड़की (संवाददाता- दीप रमोला): जहां आज के दिन पूरे देश के अंदर गणतंत्र दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है वहीं इस बार कोरोना वायरस की वजह से

YOU MAY ALSO LIKE

कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए बहुत कम संख्या में शहरवासी इकट्ठा हुए और ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। आपको बता दें कि कोरोना नियमों के बढ़ते मामलों को देखते हुए गाइडलाइन का पालन करने हेतु कहा गया है और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लागू है जिसको देखते हुए बहुत ही कम संख्या में लोग इकट्ठा हुए और बीटी गंज रुड़की के अंदर ध्वजारोहण किया गया।

कार्यक्रम में पहुंचे निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा ने कहा कि आदर्श आचार संहिता और कोरोना की वजह से इस बार कार्यक्रम बहुत ही छोटा किया गया है और सभी को उन्होंने गणतंत्र दिवस की बधाई दी। वहीं इस कार्यक्रम में रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल नहीं दिखाई दिए। इस विषय पर मुख्य नगर आयुक्त और निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा ने कुछ भी बोलना सही नहीं समझा।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here