/ Feb 10, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

रणवीर अलाहबादिया, अपूर्व मखीजा और समय रैना के खिलाफ शिकायत, रणवीर अलाहबादिया ने मांगी माफी

RANVEER ALLAHBADIA, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और कॉमेडियन SAMAY RAINA के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर इनके खिलाफ मुंबई के खार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मामले में मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र के महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ने लगा है। रणवीर अलाहबादिया को 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स में सम्मानित किया था। उन्हें डिसरप्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला था। लेकिन इस विवाद के बाद उनकी छवि पर सवाल उठने लगे हैं।

RANVEER ALLAHBADIA
RANVEER ALLAHBADIA SAMAY RAINA

RANVEER ALLAHBADIA ने मांगी माफी

मामले के बढ़ने के बाद यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने X (पहले ट्विटर) पर माफी मांगते हुए एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा, “मैंने जो भी कहा, उसके लिए बिना शर्त माफी मांगता हूं। कॉमेडी मेरा काम नहीं है, मुझसे गलती हो गई। मैं मेकर्स से अपील करता हूं कि वीडियो का विवादित हिस्सा हटा दिया जाए।” इस विवाद पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “मैंने यह शो नहीं देखा है, लेकिन इस तरह के आपत्तिजनक कमेंट्स करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

RANVEER ALLAHBADIA
RANVEER ALLAHBADIA

INDIA’S GOT LATENT पहले से विवादों में

INDIA’S GOT LATENT एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो है, जिसे कॉमेडियन SAMAY RAINA होस्ट करते हैं। यह शो बोल्ड और डार्क कॉमेडी के लिए जाना जाता है। हर एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को 90 सेकंड का समय दिया जाता है। यह शो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है और हर एपिसोड को औसतन 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलते हैं। शो में रणवीर अलाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से ऐसा आपत्तिजनक सवाल किया, जिससे विवाद खड़ा हो गया। इससे पहले भी इंडियाज गॉट लेटेंट अपने कंट्रोवर्शियल कंटेंट के लिए सुर्खियों में रह चुका है। अब देखना होगा कि मेकर्स इस विवाद पर क्या कदम उठाते हैं और क्या शो के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई होती है या नहीं।

ये भी पढिए-

AARADHYA BACHCHAN
AARADHYA BACHCHAN

दिल्ली हाईकोर्ट में आराध्या बच्चन की याचिका, सेहत पर गलत खबरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.