/ Dec 11, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
RAJ KAPOOR: हिंदी सिनेमा के शोमैन राज कपूर की 100वीं जयंती का जश्न बड़े स्तर पर मनाया जाएगा। कपूर परिवार ने इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें इस ऐतिहासिक फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। राज कपूर फिल्म फेस्टिवल 13 से 15 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित होगा। इसमें उनकी 10 बेहतरीन फिल्मों को 34 शहरों के 101 सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस फेस्टिवल में ‘जिस देश में गंगा बहती है’, ‘जागते रहो’, ‘आग’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
हिंदी सिनेमा के शोमैन राज कपूर ने बतौर अभिनेता, निर्देशक और निर्माता, भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। राज कपूर ने 1935 में फिल्म ‘इंकलाब’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इसके बाद ‘आग’ (1948) से निर्देशक के रूप में कदम रखा। उनकी इस फिल्म ने उन्हें शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया। ‘बरसात’, ‘श्री 420’, ‘आवारा’, ‘संगम’ और ‘मेरा नाम जोकर’ जैसी उनकी फिल्में आज भी याद की जाती हैं। उनकी फिल्मों में न केवल मनोरंजन था, बल्कि सामाजिक संदेश भी था। ‘जिस देश में गंगा बहती है’, ‘जागते रहो’, और ‘श्री 420’ जैसी फिल्मों ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर किया।
करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर इस मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं। इनमें कपूर परिवार के कई सदस्य, जैसे रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, नीतू सिंह आदि नजर आए। इन तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी कपूर परिवार से बातचीत करते हुए और कुछ नोट करते हुए दिखे। करीना ने इन तस्वीरों के साथ लिखा, “हम दादाजी की 100वीं जयंती के इस खास मौके को माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ साझा करके गर्व महसूस कर रहे हैं।” फैंस ने रणबीर और आलिया की तस्वीरों पर खूब प्यार जताया। खासतौर पर रणबीर का आलिया के कंधे पर हाथ रखना, सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
डैनी बॉयल की जॉम्बी फ्रैंचाइज़ी का नया चैप्टर, 28 इयर्स लेटर का ट्रेलर जारी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.