/ Feb 03, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर क चर्चा, राहुल गांधी सरकार पर जमकर बरसे

RAHUL GANDHI: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने इस अवसर पर सरकार के कार्यों और नीतियों को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में कोई नई बात नहीं थी और यह सिर्फ पुराने वादों और बातों का पुनरावलोकन था। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि बेरोजगारी की समस्या का समाधान न तो पिछली कांग्रेस सरकार कर पाई, न ही वर्तमान मोदी सरकार कर पा रही है।

RAHUL GANDHI
RAHUL GANDHI

RAHUL GANDHI सरकार पर जमकर बरसे

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस पहल का परिणाम अब सामने आ चुका है। विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट आई है, जो 2014 में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 15.3% था, वह अब घटकर केवल 12.6% रह गया है। राहुल ने इसे भारत के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बताया और कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रयास किए, लेकिन वे असफल रहे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर देश को अपनी उत्पादन प्रणाली मजबूत करनी है, तो उसे चीन के बजाय अपने संसाधनों और युवाओं पर भरोसा करना होगा।

RAHUL GANDHI
RAHUL GANDHI

अभिभाषण में कोई नई बात नहीं

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। राहुल गांधी ने कहा कि अभिभाषण में कोई नई बात नहीं थी और यह पुराने वादों का पुनरावलोकन था। उन्होंने बेरोजगारी और ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम पर सवाल उठाए, कहकर कि विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट आई है। चीन के मसले पर राहुल ने सरकार के दावों को खारिज किया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुद्दे पर झूठ बोला है। महाकुंभ में मची भगदड़ पर विपक्ष ने सरकार को घेरा और मृतकों की सही संख्या सार्वजनिक करने की मांग की। राहुल ने मैन्यूफैक्चरिंग के गिरते स्तर पर भी सवाल उठाया और इसे देश की आर्थिक असमानता का कारण बताया।

ये भी पढिए-

BUDGET 2025
BUDGET 2025

बजट 2025 में मिली इनकम टैक्स में राहत, बजट में रही ये प्रमुख घोषणाएं

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.