/ Sep 26, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

IPS रचिता जुयाल का इस्तीफा मंजूर, 10 साल की सेवा के बाद लिया वीआरएस

RACHITA JUYAL VRS: भारत सरकार ने उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा 16 सितंबर 2025 की अपराह्न से प्रभावी माना है। रचिता जुयाल ने मई 2025 में मुख्य सचिव को व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) की अर्जी सौंपी थी, जिसे अब स्वीकार कर लिया गया है।

RACHITA JUYAL VRS
RACHITA JUYAL VRS

RACHITA JUYAL VRS: सतर्कता विभाग में तैनाती और अहम जिम्मेदारियां

रचिता जुयाल वर्तमान में उत्तराखंड सतर्कता विभाग की एसपी के पद पर कार्यरत थीं। इससे पहले उन्होंने कई जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में जिम्मेदारी निभाई और भ्रष्टाचार विरोधी अभियानों में सक्रिय भूमिका अदा की। मई 2025 में उनके नेतृत्व में सतर्कता टीम ने एक सब-इंस्पेक्टर को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। हाल ही में उन्हें हरिद्वार लैंड स्कैम, जो 58 करोड़ रुपये का मामला है, की जांच का जिम्मा भी सौंपा गया था।

RACHITA JUYAL VRS
RACHITA JUYAL VRS

UPSC में सफलता से लेकर आईपीएस तक का सफर

रचिता जुयाल ने 2015 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में पहली ही कोशिश में सफलता हासिल की थी। उन्हें ऑल इंडिया रैंक 215 मिली थी। उन्होंने देहरादून से बीबीए और एमबीए की पढ़ाई पूरी की। उनके पिता बी.डी. जुयाल भी पुलिस इंस्पेक्टर रहे हैं। रचिता का विवाह फिल्म निर्देशक यशस्वी जुयाल से हुआ है, जो मशहूर डांसर और अभिनेता राघव जुयाल के छोटे भाई हैं। दोनों की मुलाकात कोविड-19 महामारी के दौरान सामाजिक कार्यों के दौरान हुई थी। रचिता सामाजिक कार्यों में गहरी रुचि रखती हैं और कई एनजीओ से भी जुड़ी रही हैं।

ये भी पढ़िए-

UKSSSC PAPER LEAK
UKSSSC PAPER LEAK

UKSSSC पेपर लीक मामला, रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच शुरु, अभ्यर्थियों और अभिभावकों से सीधे संवाद करेगी SIT

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.