/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
PRIYANKA MOHAN: साउथ सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री प्रियंका अरुल मोहन एक बड़े हादसे का शिकार हो गईं। घटना तोरुरु के एक शॉपिंग मॉल के उद्घाटन समारोह के दौरान हुई, जहां कार्यक्रम के दौरान स्टेज अचानक ढह गया। स्टेज पर मौजूद सभी लोग गिर पड़े और कई लोग एक-दूसरे के ऊपर आ गिरे, जिससे उन्हें चोटें आईं। हालांकि, प्रियंका मोहन इस दुर्घटना में सुरक्षित रहीं। वहीं इस घटना में विधायक यशस्विनी अत्ता और पालाकुर्ती निर्वाचन क्षेत्र की कांग्रेस पार्टी की इंचार्ज हनुमंडल झांसी रेड्डी घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बता दें कि प्रियंका मोहन ने इस कार्यक्रम में शो रूम का उद्घाटन किया और उसके बाद उन्होंने शॉपिंग मॉल के सामने स्थापित मंच पर जाकर लोगों का अभिवादन किया। इसी दौरान अचानक मंच ढह गया। इस हादसे से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। प्रियंका अरुल मोहन ने नानी के साथ ‘गैंग लीडर’ फिल्म से तेलुगू दर्शकों के बीच पहचान बनाई। वर्तमान में वह तेलुगू और तमिल फिल्मों में सक्रिय हैं और जल्द ही वो पावर स्टार पवन कल्याण की ‘ओजी’ फिल्म में भी मुख्य अभिनेत्री के रूप में नजर आने वाली हैं।
ये भी पढिए- बॉर्डर 2 में हुई अहान शेट्टी की एंट्री, इस दिन रिलीज होगी सनी देओल की फिल्म
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.