प्री सुब्रतो कप में UP और UK के फुटबाॅलरों ने दिखाया दम-खम, जीतने वाली टीम नेशनल खेलेगी

0
189
प्री सुब्रतो कप में UP और UK के फुटबाॅलरों ने दिखाया दम-खम, जीतने वाली टीम नेशनल खेलेगी

मसूरी/देहरादून, ब्यूरो। पहाड़ों की रानी  मसूरी के सेंट जाॅर्ज काॅलेज में प्री सुब्रतो कप 2022 फुटबाॅल टूर्नामेंट का आयोजन उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की टीमों के साथ खेला गया। प्रतियोगतिा में वॉयज हाईस्कूल इलाहाबाद, सेंट पीटर्स कॉलेज आगरा, ला मार्टिनियर कॉलेज लखनऊ और सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी की कुल चार टीमें खेल रही हैं। इनमें से सेंट जाॅर्ज काॅलेज मसूरी, ब्वाॅइज हाईस्कूल इलाहाबाद और ला मार्टिनियर काॅलेज लखनऊ और सेंट पीटर्स काॅलेज ने अपने-अपने मुकाबले जीते हैं। एक मुकाबले का परिणाम अभी आना बाकी है। यहां से जीतने वाली टीम उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए सुब्रतो कप की राष्ट्रीय फुटबाॅल प्रतियोगता में हिस्सा लेगी।

प्री सुब्रतो कप में UP और UK के फुटबाॅलरों ने दिखाया दम-खम, जीतने वाली टीम नेशनल खेलेगी

मसूरी के सेंट जाॅर्ज काॅलेज में प्री-सुब्रतो फुटबॉल कप 2022 प्रतियोगिता के पहले दिन कुल चार मैच खेले गए हैं। पहला मैच सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी और सेंट पीटर्स कॉलेज आगरा के बीच खेला गया। इसमें सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी 6-1 से जीत दर्ज की। दूसरा मैच ला मार्टिनियर कॉलेज लखनऊ और ब्वॉयज हाईस्कूल इलाहाबाद के बीच खेला गया। इस मैच में ला मार्टिनियर कॉलेज लखनऊ ने 1-0 अंक से हराया।

प्री सुब्रतो कप में UP और UK के फुटबाॅलरों ने दिखाया दम-खम, जीतने वाली टीम नेशनल खेलेगी

तीसरा मैच सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी व ब्वॉयज हाईस्कूल इलाहाबाद के बीच खेला गया जिसमें ब्वॉयज हाईस्कूल इलाहाबाद 3-1 अंक से जीता। इसके बाद एक और मैच ला मार्टिनियर कॉलेज लखनऊ व सेंट पीटर्स कॉलेज आगरा के मध्य हुआ। इस मैच में सेंट पीटर्स कॉलेज आगरा 5-2 अंक से विजयी रहा। वहीं, पांचवा मैच ब्वॉयज हाईस्कूल इलाहाबाद और सेंट पीटर्स कॉलेज आगरा व छठा मैच सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी व ला मार्टिनियर कॉलेज लखनऊ के मध्य खेला जा रहा है। इस मैच के बाद फाइनल खेलने वाली टीमों का निर्धारण किया जाएगा। इस संबंध में एएसआईएससी सेक्रेटरी सुधीर जोशी ने बताया कि यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के स्कूलों के बीच खेली जा रही है। विजयी टीम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी और राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग दम-खम दिखाएगी।