Home चमोली आफत की बारिश: वीर गंगा पर बनी अस्थाई पुलिया बही; गाँव में...

आफत की बारिश: वीर गंगा पर बनी अस्थाई पुलिया बही; गाँव में कैद हुए ये ग्रामीण

0

चमोेली (पुष्कर सिंह नेगी): चमोेली जनपद के सुदूरवर्ती पाणा, ईराणी, बोना और भनाली गांव के ग्रामीणों को बरसात में भलतना में वीर गंगा को पार करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पडता हैं। कल देर सायं भलतना में बनाई अस्थाई पुलिया भारी बारिश से बह गई हैं। जिससे ग्रामीण घरों में कैद हो गए हैं।

pana irani

इराणी गांव के ग्राम प्रधान मोहन नेगी ने बताया कि हर वर्ष वीर गंगा पर अस्थाई पुलिया बनाई जाति हैं जो कि भारी बारिश से बह जाती हैं। कई बार जिलाधिकारी व संबंधित विभाग को इस संबंध में जानकारी भी दी गई हैं। लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई हैं।

इस मौके पर ग्रामीण चंद्र सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह, यशंवत, मनोज, दिनेश, रमा देवी, कलावती, हेमा, सुुनिता, अनिता देवी का कहना है कि ग्रामीणों के द्वारा व पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा हर बार अस्थाई पुलिया बनाई जाति हैं जो हर बारिश में बह जाता हैं जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पडता हैं।

Exit mobile version