Home उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 हरीश रावत से मिले पुलिस परिजन, 4600 ग्रेड पे को लेकर आक्रोशित

हरीश रावत से मिले पुलिस परिजन, 4600 ग्रेड पे को लेकर आक्रोशित

0

पुलिस परिजनों ने दी आर पार की लड़ाई की चेतावनी, बोले-भाजपा सरकार ने रखा अंधेरे में

देहरादून (संवाददाता-अमित रतूड़ी): 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर पुलिस परिजन लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे थे चुनाव आचार संहिता से पहले पुलिसकर्मियों के 4600  ग्रेड पे को लेकर सरकार ने पुलिस कर्मियों को 2 लाख एक मुश्त देने की बात कही।

इसके बाद से लगातार पुलिस परिजनों में आक्रोश दिख रहा है आज पुलिस परिजन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आवास पर पहुंचे और उन्होंने हरीश रावत को एक ज्ञापन सौंपा। कहा कि उत्तराखंड में इस बार कांग्रेस की सरकार बनाने में पुलिस परिजन सहयोग करेंगे। कांग्रेस की सरकार आते ही 4600 ग्रेड पे को बहाल किया जाए। वहीं पुलिस परिजनों ने आर पार की लड़ाई का भी आह्वान कर दिया है। पुलिस परिजनों का कहना है कि उत्तराखंड सरकार ने पुलिस कर्मियों को 2 लाख का झुनझुना पकड़ा दिया है, लेकिन पुलिसकर्मी इससे नाखुश हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार को करना ही था तो हमारा 4600 ग्रेड पे को बहाल करते और जो ₹2 लाख  सरकार ने हमें देने का काम किया है वह सभी पैसे को हम डीजीपी को वापस करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में हम बीजेपी के खिलाफ घर घर जाकर प्रचार प्रसार करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिस भी सीट से लड़ेंगे उस सीट पर जाकर हम पुष्कर सिंह धामी को हराने का काम करेंगे। 2022 में बीजेपी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आवास पर पुलिस परिजन

Exit mobile version