Home उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 48 घंटे में हट जाएंगे राजधानी के बैनर-पोस्टर, जाने क्या बोले नगर...

48 घंटे में हट जाएंगे राजधानी के बैनर-पोस्टर, जाने क्या बोले नगर आयुक्त…

0

आदर्श आचार संहिता लगते ही हरकत में आया प्रशासन, जगह-जगह पोस्टर-बैनर, होर्डिंग और प्रचार सामग्री हटाई

देहरादून (संवाददाता-अमित रतूड़ी): उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज नगर निगम की ओर से बैनर पोस्टर होर्डिंग को हटाने के लिए अभियान चलाया गया। भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान की तारीख घोषित कि गई है इसके चलते प्रदेश में आचार संहिता लगाई गई है।

आज रविवार को नगर आयुक्त एवं नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता अभिषेक रुहेला ने बताया कि उत्तराखंड में फरवरी माह की 14 तारीख को मतदान की तारीख घोषित की गई है इसके चलते भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं अभिषेक रुहेला ने बताया 48 घंटे के भीतर शहर के सभी बैनर पोस्टर होर्डिंग्स एवं अन्य तरह की चुनाव प्रचार सामग्री को हटा दिया जाएगा भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से आचार संहिता प्रदेश में लग चुकी है जिसका पूर्ण रूप से पालन करना हमारी जिम्मेदारी है भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार सामग्री पर पूर्ण रूप से जिन राज्यों में चुनाव होने हैं उन पर रोक लगाई है।

Exit mobile version