विवादों में रही महिला पुलिसकर्मी के परिवार को खुलेआम दे रही धमकी, सिपाही की पत्नी पहुंची थाने
हल्द्वानी (पंकज अग्रवाल) : हल्द्वानी के मंगल पड़ाव चौकी क्षेत्र में पुलिस परिषद में रह रहे पुलिस परिवार के साथ लगातार एक महिला द्वारा लंबे समय से हो रही छेड़खानी और परिवार के बच्चों के साथ गलत शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस कर्मी की पत्नी आज हल्द्वानी थाने में एक आरोपी नामजद महिला के खिलाफ शिकायत प्रार्थना पत्र लेकर आई। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि आरोपी महिला द्वारा पहले भी कई लोगों से विवाद सामने आया है। इस महिला की काफी शिकायतें मंगल पड़ाव चौकी में दर्ज है। फिर भी पुलिस द्वारा इस पर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जब पुलिस परिवार ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी। अब देखना है कि पुलिस इस नामजद आरोपी महिला के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है। वही कोतवाल का कहना है कि नामजद महिला के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है