/ Jan 13, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

पौड़ी-सत्याखाल पर हुए हादसे में 6 लोगों की मौत, तो ये है हादसे का करण?

PAURI SATYAKHAL BUS ACCIDENT: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। हादसा रविवार को पौड़ी-सत्याखाल मोटर मार्ग पर हुआ, जब सवारियों से भरी एक बस संख्या UK12PB0177 अनियंत्रित होकर लगभग 80 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। दुर्घटना के वक्त बस में कुल 25 से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर तेजी से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। घायलों को तत्काल पौड़ी और श्रीनगर के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

PAURI SATYAKHAL BUS ACCIDENT
PAURI SATYAKHAL BUS ACCIDENT

PAURI SATYAKHAL BUS ACCIDENT: बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिरने लगी। गिरते समय बस पेड़ से टकराई, जिससे वह और नीचे जाने से रुक गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला। रेस्क्यू अभियान के दौरान रस्सियों और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

PAURI SATYAKHAL BUS ACCIDENT
PAURI SATYAKHAL BUS ACCIDENT

शुरुआती जांच में पता चला है कि बस बस पौड़ी बस अड्डे से देहलचौरी के लिए निकली थी और सत्याखाल के पास का ब्रेक फेल हो गया था, जिससे यह हादसा हुआ। हालांकि, इस बारे में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने बस ड्राइवर और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस दर्दनाक हादसे में जिन लोगों की जान गई, उनकी पहचान सुनीता (25), प्रमिला, उनका बेटा प्रियांशु (17), नागेंद्र और उनकी पत्नी सुलोचना और प्रेम (70) के रूप में हुई है। सभी मृतक पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे।

ये भी पढिए-

RISHIKESH SHOPKEEPER CLIMBED TOWER
RISHIKESH SHOPKEEPER CLIMBED TOWER

ऋषिकेश में पेट्रोल की बोतल लेकर मोबाइल टॉवर पर इसलिए चढ़ा दुकानदार

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.