/ Dec 03, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
PARLIAMENT WINTER SESSION: संसद में पिछले कई दिनों से चल रहे गतिरोध के बाद अब स्थिति बेहतर होती दिख रही है। सोमवार को हुई सर्वदलीय बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच संसद के कामकाज को लेकर सहमति बन गई। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी दी कि अब संसद मंगलवार से सुचारू रूप से चलेगी। इसके अलावा, संविधान के 75 साल पूरे होने के मौके पर 13 और 14 दिसंबर को लोकसभा में और 16 और 17 दिसंबर को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा होगी।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सोमवार को सभी दलों के फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाई थी। इस बैठक का उद्देश्य संसद के कामकाज को बिना रुकावट के चलाने पर चर्चा करना था। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बैठक के बाद बताया कि अब संसद की कार्यवाही में कोई बाधा नहीं आएगी। सभी दलों ने इस पर सहमति जताई है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, द्रमुक नेता टी आर बालू, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा, राष्ट्रीय जनता दल के संजय यादव और अन्य दलों के नेता भी शामिल हुए।
इस बैठक में विपक्षी दलों ने संविधान पर चर्चा की मांग की थी। कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों का कहना था कि संविधान पर चर्चा जरूरी है, ताकि नई पीढ़ी को इसके महत्व और ऐतिहासिक संदर्भ के बारे में जानकारी मिल सके। कांग्रेस ने कहा था कि संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही चलने के लिए यह जरूरी है कि संविधान पर चर्चा हो, जैसा कि सरकार ने वादा किया था। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में भी यह तय किया गया कि संविधान पर चर्चा होनी चाहिए और संसद में कार्यवाही सुचारू रूप से चलेगी।
अवध ओझा का राजनीतिक सफर शुरू, आम आदमी पार्टी में हुए शामिल
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.