समाजसेविका डॉ. सोनिया आनंद ने मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा पर लगाए गंभीर आरोप
देहरादून (अरुण सैनी): उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रेस क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए गूंज संस्था की अध्यक्ष डॉ. सोनिया आनंद रावत ने सहस्त्रधारा रोड स्थित राजेश्वरनगर फेज-1 में उनके द्वारा बनाए जा रहे पार्क की एनओसी निरस्त करने पर सवाल उठाए हैं। सोनिया आनंद ने आरोप लगाया कि नगर निगम की जमीनों की खरीद-फरोख्त चल रही है। उन्होंने कहा कि जब एनओसी निरस्त करनी थी तो पहले नगर निगम और एमडीडीए ने उन्हें एनओसी क्यों जारी की।
उन्होंने कहा कि जल्द ही वह समर्थकों के साथ नगर निगम का घेराव करेंगी। उन्होंने हाईकोर्ट जाने की भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि एनओसी को ऐसे निरस्त नहीं कर सकते उन्होंने कहा कि वह 10 पार्क और बनाएंगी वहीं उन्होंने कहा की सहस्रधारा रोड के राजेश्वर नगर में सोनिया आनंद ने अपने एनजीओ के माध्यम से पार्क बनाया था। इसे लेकर अब विवाद की स्थिति खड़ी हो गई। नगर निगम ने एनओसी कैंसिल कर दी है उन्होंने सीधा आरोप देहरादून के मेयर सुनियाल उनियाल गामा पर सवाल खड़े किए उन्होंने कहा की मेयर ने जो पार्क मुझे अलॉट किया जाना था उसकी एनओसी एमडीडीए को जारी कर दी।