/ Dec 27, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

पंतनगर के टांडा रोड पर दिल दहला देने वाला हादसा, कार और पिकअप की टक्कर के बाद दोनों में लगी आग

PANTNAGAR FIRE ACCIDENT: पंतनगर थाना क्षेत्र के टांडा रोड पर आज सुबह एक खौफनाक सड़क हादसा हुआ। हल्द्वानी से रुद्रपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार और सामने से आ रही पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में कार सवार चार लोगों और पिकअप चालक को हल्की चोटें आईं।

PANTNAGAR FIRE ACCIDENT
PANTNAGAR FIRE ACCIDENT

PANTNAGAR FIRE ACCIDENT: फायर यूनिट की तीन गाड़ियों ने आग पर पूरी तरह काबू पाया

घटना के वक्त टांडा रेंज के पास से गुजर रहे लोग डर के मारे चीखने लगे। जैसे ही टक्कर हुई, वाहनों से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग की लपटों ने दोनों गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही कि दोनों वाहन सवार समय रहते बाहर निकलने में कामयाब रहे, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। सिडकुल पंतनगर अग्निशमन अधिकारी चंदन राम ने बताया कि फायर यूनिट की तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। टीम ने कुछ ही मिनटों में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।

ये भी पढिए-

OSAMU SUZUKI
OSAMU SUZUKI

सुजुकी मोटर के पूर्व अध्यक्ष ओसामु सुजुकी का 94 साल की उम्र में निधन

पुलिस के अनुसार हादसे में सभी घायलों को पास के अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और उनकी हालत अब स्थिर है। हादसे के कारण टांडा रोड पर भारी जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सुचारू किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अगर दमकल विभाग समय पर नहीं पहुंचता, तो आग और ज्यादा फैल सकती थी।  पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और दोनों वाहनों के चालकों से पूछताछ कर रही है।(PANTNAGAR FIRE ACCIDENT)

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.