/ Nov 27, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

भारत सरकार ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट की घोषणा, पैन कार्ड में होगा क्यूआर कोड

PAN 2 PROJECT: भारत सरकार ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य पैन कार्ड सिस्टम को पूरी तरह से डिजिटल और सरल बनाना है। इस परियोजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 25 नवंबर 2024 को कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) द्वारा मंजूरी दी गई। सरकार का उद्देश्य पैन कार्ड से जुड़ी सभी सेवाओं को एकीकृत और डिजिटलीकरण के माध्यम से और अधिक प्रभावी बनाना है। इसके साथ, यह पैन कार्ड धारकों को एक सुविधाजनक, तेज और पारदर्शी सेवा अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

PAN 2 PROJECT
PAN 2 PROJECT

PAN 2 PROJECT पर एक जगह सारी सुविधाएं

के तहत, मौजूदा पैन कार्ड सिस्टम को पूरी तरह से डिजिटलीकरण किया जाएगा। इससे अब पैन से संबंधित सभी सेवाएं एक ही एकीकृत पोर्टल पर उपलब्ध होंगी, जो पहले तीन अलग-अलग प्लेटफॉर्म (e-Filing पोर्टल, UTIITSL पोर्टल और Protean e-Gov पोर्टल) पर चल रही थीं। यह एक नया एकीकृत पोर्टल पैन और टैन (Tax Deduction and Collection Account Number) से जुड़ी सभी सेवाओं को प्रदान करेगा। अब तक भारत में लगभग 78 करोड़ पैन कार्ड जारी किए जा चुके हैं और 98% पैन कार्ड व्यक्तिगत स्तर पर जारी किए गए हैं।

PAN 2 PROJECT
PAN 2 PROJECT

पैन कार्ड में होगा क्यूआर कोड

PAN 2.0 में अब पैन कार्ड में क्यूआर कोड शामिल किया जाएगा, जो कार्डधारकों के लिए एक डिजिटल सुविधा का कार्य करेगा। क्यूआर कोड के माध्यम से पैन कार्ड की पहचान और वेरिफिकेशन प्रक्रिया को और अधिक सुरक्षित और तेज किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत, टैक्सपेयर्स को क्यूआर कोड वाला नया पैन कार्ड मुफ्त में जारी किया जाएगा। यह ऑनलाइन पैन वेलिडेशन सर्विस प्रदान करेगा, जिसके माध्यम से वित्तीय संस्थान, बैंकों, सरकारी एजेंसियों और अन्य संबंधित विभागों को पैन कार्ड की सटीकता की पुष्टि की जा सकेगी।

PAN 2 PROJECT
PAN 2 PROJECT

नए पैन कार्ड की सुविधाएं

  • PAN 2 PROJECT के अंतर्गत, पैन से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं जैसे आवेदन, सुधार, और वेरिफिकेशन को ऑनलाइन और पेपरलेस तरीके से पूरी की जा सकेंगी, जिससे न केवल लागत में कमी आएगी बल्कि सेवाओं की गुणवत्ता और डिलीवरी की गति भी बेहतर होगी।
  • इस परियोजना के अंतर्गत पैन डेटा को पूरी तरह से सुरक्षित रखने का ध्यान रखा जाएगा।
  • इसके साथ ही, सरकारी डिजिटल सिस्टम में पैन कार्ड को एक सामान्य पहचानकर्ता (Common Identifier) के रूप में उपयोग किया जाएगा, जो सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम से मेल खाता है।
  • मौजूदा पैन कार्ड धारकों को नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • वर्तमान में वैध पैन कार्ड धारकों के लिए पैन 2.0 के तहत कोई बदलाव नहीं होगा।
  • यदि किसी धारक को पैन कार्ड में सुधार या अपडेट की आवश्यकता हो, जैसे नाम, पता, जन्म तिथि या अन्य विवरण, तो वह इसे निशुल्क ऑनलाइन करवा सकते हैं। इसके लिए, पैन धारक को निर्धारित पोर्टल पर जाकर अपनी जानकारी अपडेट करनी होगी।
  • PAN 2.0 के तहत टैक्सपेयर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी सेवाओं का उपयोग करने की सुविधा मिलेगी, जिससे उनकी प्रक्रिया को तेज और सरल किया जा सकेगा।
  • पैन 2.0 के तहत, सभी डेटा सुरक्षित रूप से संरक्षित किया जाएगा और पैन से जुड़ी सेवाएं पूरी तरह से डिजिटल रूप से संचालित की जाएंगी।

ये भी पढ़िए-

PARLIAMENT WINTER SESSION
PARLIAMENT WINTER SESSION

संसद के शीतकालीन सत्र, विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही कल तक स्थगित

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.