/ Apr 26, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
PAHALGAM ATTACK: उत्तराखंड में पाकिस्तानी नागरिकों को दिए गए वीजा को लेकर राज्य सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री के निर्देश और भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बाद अपर सचिव गृह निवेदिता कुकरेती ने पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा के अपर पुलिस महानिदेशक, गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों के आयुक्तों और पुलिस महानिरीक्षकों को पत्र भेजा है। इस पत्र में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए जारी सभी वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
अपर सचिव गृह ने विदेश मंत्रालय के इस आदेश के अनुपालन में सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। इस पत्र के साथ विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों की प्रति भी संलग्न की गई है। उसमें बताया गया है कि अब तक पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वैध वीजा 27 अप्रैल 2025 से रद्द माने जाएंगे। हालांकि, मेडिकल वीजा को 29 अप्रैल 2025 तक वैध रखा जाएगा ताकि आवश्यक चिकित्सा उपचार में बाधा न आए। वहीं यह भी स्पष्ट किया गया है कि दीर्घकालिक वीजा (LTV), राजनयिक और आधिकारिक वीजा इस प्रतिबंध से बाहर रहेंगे।
सरकार ने सभी संबंधित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इन आदेशों के अनुसार कार्यवाही करें और इसकी पूरी जानकारी राज्य सरकार को भी दें। इस कदम का उद्देश्य राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखना और राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देना है। सरकार इस मुद्दे पर पूरी सतर्कता बरत रही है और किसी भी प्रकार की चूक को गंभीरता से लिया जाएगा।
दून अस्पताल में बनी सालों पुरानी अवैध मजार पर चला बुलडोजर, रातों-रात हटाया गया मलबा
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.