Home देहरादून एक माह से आंदोलनरत आउटसोर्सिंग कर्मियों के समर्थन में उतरी कांग्रेस

एक माह से आंदोलनरत आउटसोर्सिंग कर्मियों के समर्थन में उतरी कांग्रेस

0

देहरादून, ब्यूरो। एक माह से आंदोलनरत आउटसोर्सिंग कर्मियों के समर्थन में अब प्रदेश की विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी समर्थन में उतर चुकी है। अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने कल सीएम आवास कूच किया तो प्रशासन ने उन पर हल्का बल प्रयोग किया। इस दौरान कई कर्मचारियों को चोट भी आई और कुछ महिला कर्मचारी बेहोश भी हो गईं थीं।

garima dasauni

आज मंगलवार को एक पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष इस पूरे प्रकरण को काफी गंभीरता से ले रहे हैं। हमने सारे फुटेज और तथ्य इकट्ठा कर लिए हैं। अभी तो प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत को ही कहा है। उन्होंने स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि धन सिंह रावत पर न जाने कितने आरोप हैं। सहकारिता की नियुक्तियों में इतना बड़ा घोटाला। उसके बाद स्वास्थ्य में जो इतना बड़ा खेल चल रहा है। उसके बाद डॉ. निधि उनियाल मामले में भी स्वास्थ्य मंत्री का कोई कमेंट नहीं आता है जबकि उनके विभाग का मामला है। धन सिंह रावत के चारों तरफ मामले ही मामले हैं, फिर भी सरकार उनके खिलाफ एक्शन नहीं ले पा रही है।

Exit mobile version