/ Aug 09, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

ऑपरेशन सिंदूर पर वायुसेना प्रमुख का बड़ा खुलासा, पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट और 1 AWACS हुए तबाह

OPERATION SINDOOR: भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने बेंगलुरु में आयोजित 16वें एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे मेमोरियल व्याख्यान में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के पांच फाइटर जेट और एक AWACS (Airborne Warning and Control System) विमान को मार गिराया। यह ऑपरेशन 7 से 10 मई 2025 के बीच चलाया गया था और इसमें भारत ने पाकिस्तान को भारी सैन्य और रणनीतिक नुकसान पहुंचाया।

OPERATION SINDOOR
OPERATION SINDOOR

OPERATION SINDOOR की शुरुआत

यह ऑपरेशन 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया था, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे। इसके जवाब में भारत ने 6 और 7 मई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान के अंदर नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए। इस संयुक्त अभियान में भारतीय वायुसेना, थल सेना और खुफिया एजेंसियों ने मिलकर आतंकी संगठनों को करारा जवाब दिया।

OPERATION SINDOOR
OPERATION SINDOOR

वायुसेना प्रमुख का बयान

एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा, “हमने ऑपरेशन सिंदूर में कम से कम पांच पाकिस्तानी फाइटर जेट और एक बड़े विमान को मार गिराया, जो ELINT या AEW&C श्रेणी का था। इसे 300 किलोमीटर की दूरी से निशाना बनाया गया, जो अब तक का सबसे बड़ा सतह से हवा में मार करने वाला हमला है।” उन्होंने आगे बताया कि पाकिस्तान के शाहबाज जैकोबाबाद एयरबेस पर F-16 हैंगर का आधा हिस्सा तबाह हो गया, जिसमें कई विमान क्षतिग्रस्त हुए।

OPERATION SINDOOR
OPERATION SINDOOR

इसके अलावा, मुरीदके स्थित लश्कर-ए-तैयबा और बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय भी पूरी तरह नष्ट कर दिए गए। इन हमलों की सटीकता सैटेलाइट तस्वीरों और स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स से पुष्टि हुई। एयर चीफ मार्शल ने रूस निर्मित S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को इस ऑपरेशन का अहम हथियार बताया। उनके अनुसार, S-400 की लंबी रेंज ने पाकिस्तानी विमानों को भारतीय सीमा के पास आने से रोका और उन्हें लंबी दूरी के ग्लाइड बम का इस्तेमाल करने का मौका नहीं मिला।

OPERATION SINDOOR
OPERATION SINDOOR

ऑपरेशन की सफलता के कारक

एपी सिंह ने इस सफलता का श्रेय राजनीतिक इच्छाशक्ति, तीनों सेनाओं के बीच बेहतरीन तालमेल और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की अहम भूमिका को दिया। उन्होंने कहा, “हमें रणनीति बनाने और कार्रवाई करने की पूरी स्वतंत्रता थी। यह एक उच्च तकनीक वाला युद्ध था, जिसमें 80-90 घंटों के भीतर हमने पाकिस्तान को इतना नुकसान पहुंचाया कि वह बातचीत के लिए मजबूर हो गया।” वायुसेना प्रमुख ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत किसी भी प्रकार के दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देगा।

OPERATION SINDOOR
OPERATION SINDOOR

उन्होंने जानकारी दी कि इस अभियान में कम से कम छह रडार और दो कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी नष्ट किए गए। एपी सिंह ने युद्धविराम के फैसले का समर्थन करते हुए कहा, “हमने अपना उद्देश्य पूरा कर लिया था, इसलिए ऑपरेशन रोकना सही था।” साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी उकसावे का जवाब और भी सख्त होगा।

ये भी पढ़िये- 

OPERATION SINDOOR
OPERATION SINDOOR

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा शुरू, सरकार और विपक्ष आमने-सामने

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.