ओएनजीसी की मदद से यहां स्थापित किए गए तीन वाटर एटीएम

0
151
devbhoomi

शहर में दो और जगहों पर भी स्थापित किए जाएंगे वाटर एटीएम

पौड़ी (कुलदीप बिष्ट): ओएनजीसी की सहायता से पौड़ी शहर में नगर पालिका द्वारा पानी के तीन वाटर एटीएम स्थापित किए गए हैं। इन वाटर एटीएम का नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कंडोलिया में रिबन काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इन वाटर एटीएम से जनता के लिए निशुल्क शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। जबकि एक एटीएम मुख्य बस अड्डे पर तो दूसरा एजेंसी चैक पर स्थापित किया गया है।

devbhoomi

इसके साथ ही शहर के दो अन्य स्थानों पर भी ये एटीएम स्थापित किए गए हैं। एक एटीएम मुख्य बस अड्डे पर तो दूसरा एजेंसी चैक पर स्थापित किया गया है। बताते चलें कि कंडोलिया रूट पौड़ी का सबसे व्यस्त रूट है। इसलिए एक वाटर एटीएम को यहां पर लगाया गया है जिससे कि हर प्रकार के लोगों को इसका लाभ मिल सके। वही पालिका अध्यक्ष बेनाम ने शहरवासियों से वाटर एटीएम का लाभ लेने के साथ-साथ इनकी सुरक्षा भी बनाए रखने का आवाहन किया है।