Home उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 कल होने वाले नामांकन प्रक्रिया की तैयारियां शुरू, जानिए क्या है गाइडलाइन्स

कल होने वाले नामांकन प्रक्रिया की तैयारियां शुरू, जानिए क्या है गाइडलाइन्स

0

पौड़ी (संवाददाता- कुलदीप बिष्ट): पौड़ी में विधानसभा चुनाव को लेकर कल से शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया की सभी तैयारियां मुख्यालय में पूरी कर ली गई है। यहां नामांकन परिसर में बैरीकेटिंग

YOU MAY ALSO LIKE

लगाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। वहीं नामांकन प्रकिया के दौरान पुलिस का यहां पर कड़ा पेहरा रहेगा। जिससे किसी भी तरह का हुडदंग और शांति व्यवस्था मे कोई व्यवधान न हो।

जिले की सभी 6 सीटों के लिये नामांकन पौड़ी के पुराने कलेक्ट्रेट परिसर और पुराने जिला पंचायत भवन में किए जाएंगे, जहां बैरिकेटिंग लगा दी गई हैं। वहीं प्रत्याशी ऑफलाईन और ऑनलाईन दोनों तरीकों से नामांकन कर सकेंगे। लेकिन ऑनलाईन नामांकन की पर्ची निर्वाचन विभाग प्रत्याशियों को नामांकन परिसर में आकर ही 28 जनवरी तक उपल्बध करवानी होगी। सीओ पौड़ी प्रेमलाल टम्टा ने बताया कि नामांकन परिसर का निरीक्षण कर लिया गया है और नामांकन के दौरान से ही चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का बखूबी पालन किया जायेगा। इस बार कोरोना के चलते नामांकन कक्ष में प्रत्येक प्रत्याशी के साथ दो लोग ही नामांकन कक्ष में दाखिल हो सकेंगे। जबकि सिर्फ दो वाहनों को नामांकन के दौरान लाने की अनुमति निर्वाचन विभाग द्वारा दी गई है।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here

Exit mobile version