मेडिकल के छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, अब पढ़ाई के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर

0
238
Uttarakhand News

देहरादून (संवाददाता- अमित रतूड़ी): उत्तराखंड में तीन नए मेडिकल कॉलेजों पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इनके बनने से राज्य में मेडिकल की सुविधाओं को

YOU MAY ALSO LIKE

बढ़ावा देने में काफी मदद मिलेगी। साथ ही शिक्षण के लिए भी मेडिकल के छात्रों को अन्य राज्यों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और राज्य में ही मेडिकल के छात्रों को पढ़ाई की सुविधा मिल सकेगी। वर्तमान समय में पिथौरागढ़, हरिद्वार और रुद्रपुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों ही मेडिकल कॉलेजों में कार्य जारी है, जिसके तहत हरिद्वार और रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का कार्य अंडर कंसट्रक्शन है। जबकि पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए जल्द टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। राज्य में आदर्श आचार संहिता के बाद इस पर कार्य शुरू किया जाएगा।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here