Home काम की खबर न्यू इयर और क्रिसमस के लिए लोगों की ये है पसंदीदा जगह,...

न्यू इयर और क्रिसमस के लिए लोगों की ये है पसंदीदा जगह, यहां पहुंचे पर्यटक

0

उत्तरकाशी।(संवाददाता- विनीत कंसवाल): न्यू इयर और क्रिसमस डे को अभी कुछ ही दिन का समय बाकी है, लेकिन इससे पहले ही सैलानी प्रकृति का आनन्द लेने पहाड़ी क्षेत्रो में पहुंच रहे हैं, उत्तरकाशी जिले के गोविन्द वन्य जिव विहार के अंतर्गत आने वाले केदारकांठा ट्रेक में ट्रेकिंग करने में हज़ारों ट्रेकर रोजाना सांकरी और सौड गावं पहुंच रहे हैं, जो 14 किमी केदारकांठा और 21 किमी हरकी दून समेत चायन्सिल बुग्याल में ट्रेकिंग कर पर्यटक, पर्यटन व्यवसाय में चार चांद लगा रहे हैं।

बाहरी राज्यों से हज़ारों की तादाद में आने वाले ट्रेकरों की पहली पसंद 12500 फीट की ऊँचाई में स्थित केदारकांठा ट्रेक बन रहा है, जहा पहुंचकर खूबसूरती और सुखमय अनुभव आस पास की पर्वत श्रीखलायें कराती है, जो वास्तव में अद्भुत है। यही कारण है कि ट्रेकर सन राईस के समय ट्रेक के सबसे ऊँचे शिखर में पहुंचकर इस अद्भुत नजारे के साक्षी बनते है, सन राईस की ये तस्वीर शायद आसानी से कहीं देखने को नही मिल सकती।

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/devbhoominews

Exit mobile version