/ Nov 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
NEW MOVIE RELEASE: साल 2024 का दिसंबर फिल्म प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। साल का आखिरी महीना दर्शकों को मनोरंजन का जबरदस्त डोज देने के लिए तैयार है। इस दौरान कई बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। खास बात यह है कि एक्शन, ड्रामा, एनिमेशन और ऐतिहासिक कहानियों से भरपूर इन फिल्मों में हर वर्ग के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ खास होगा। तो आइए जानते हैं दिसंबर में रिलीज होने वाली इन धमाकेदार फिल्मों के बारे में।
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ‘पुष्पा: द रूल’ का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से है। यह 2021 की सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है। सुकुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात यह है कि ‘पुष्पा: द रूल’ हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के साथ-साथ बंगाली भाषा में भी रिलीज होगी, जिससे यह पहली पैन-इंडिया फिल्म बन गई है, जो बंगाली में रिलीज हो रही है।
मराठा साम्राज्य के योद्धा संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित विक्की कौशल की ‘छावा’ भी दिसंबर में बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। यह ऐतिहासिक ड्रामा 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और दर्शकों को मराठा इतिहास के एक गौरवशाली अध्याय से रूबरू कराएंगे।
नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘गदर’ और ‘गदर 2’ जैसी हिट फिल्में देने वाले अनिल शर्मा ने इसका निर्देशन किया है। फिल्म की कहानी एक पिता और बेटे के रिश्ते पर आधारित है, जिसमें उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य भूमिका निभाएंगे। इमोशन और ड्रामा से भरपूर यह फिल्म क्रिसमस से पहले दर्शकों को गहरी छाप छोड़ने का वादा करती है।
डिज्नी की चर्चित फिल्म ‘द लायन किंग’ का प्रीक्वल ‘मुफासा: द लायन किंग’ भी इसी महीने रिलीज हो रहा है। यह फिल्म 20 दिसंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में खास बात यह है कि इसके हिंदी संस्करण में शाहरुख खान, उनके बेटे आर्यन खान और अबराम खान ने अपनी आवाज दी है। यह पहला मौका है जब शाहरुख ने अपने दोनों बेटों के साथ काम किया है।(NEW MOVIE RELEASE)
क्रिसमस के खास मौके पर वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ दर्शकों को एक्शन से भरपूर मनोरंजन का अनुभव कराने के लिए तैयार है। फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है, जिन्होंने शाहरुख खान के साथ ‘जवान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी। वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी जैसी अदाकाराएं भी इस फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी।(NEW MOVIE RELEASE)
दिलीप जोशी ने ‘तारक मेहता’ छोड़ने और असित मोदी से विवाद की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, जानें सच्चाई
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.