/ Jan 07, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
NET EXAM: देश में अब कॉलेज और उच्च शिक्षा संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए UGC NET परीक्षा पास करना जरूरी नहीं होगा। इस बदलाव के बारे में नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं, जिनके अनुसार, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए उम्मीदवारों को अब NET की परीक्षा पास करने की आवश्यकता नहीं होगी। पहले के नियमों के अनुसार, एक उम्मीदवार को अपने पोस्ट ग्रेजुएट विषय से संबंधित NET परीक्षा पास करना अनिवार्य था। इसके अलावा, जो उम्मीदवार Ph.D. कर चुके हैं, वे भी बिना NET परीक्षा पास किए असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ये बदलाव UGC के 2018 के नियमों को बदलने के लिए किया गया है, जो अब राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत किए गए हैं। नई गाइडलाइंस के तहत वाइस चांसलर (VC) के पद के लिए भी अब 10 साल के टीचिंग अनुभव की आवश्यकता नहीं होगी। पहले जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करते थे, उन्हें अपने फील्ड में 10 साल का टीचिंग अनुभव होना आवश्यक था, लेकिन अब इस शर्त को हटा दिया गया है। इसके बदले, अगर कोई उम्मीदवार अपने क्षेत्र में 10 साल का सीनियर लेवल का कामकाजी अनुभव रखता है और उसका ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है, तो वह वाइस चांसलर पद के लिए योग्य माना जाएगा।
इसके अलावा, असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए उम्मीदवार के पास UG डिग्री में 75% अंक के साथ चार साल की डिग्री या PG डिग्री में 55% अंक के साथ डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही, उम्मीदवार के पास Ph.D. की डिग्री भी होनी चाहिए। इस बदलाव से उच्च शिक्षा संस्थानों में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को मौका मिलने की उम्मीद है। इन गाइडलाइंस पर उद्योग विशेषज्ञों और स्टेकहोल्डर्स से सुझाव और फीडबैक लिया जाएगा और इसके बाद इन्हें लागू किया जाएगा।
उत्तराखंड में आंगनबाड़ी भर्ती, इस दिन से पहले करें ऑनलाइन आवेदन
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.