नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू, सबसे पहले प्रोटैम स्पीकर बंशीधर भगत ने ली शपथ

0
155

देहरादून ब्यूरो। उत्तराखंड में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू हो गई है। आज सबसे पहले राज्यपाल ने प्रोटैम स्पीकर पद के लिए बीजेपी के वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत को शपथ दिलाई। इस प्रक्रिया के बाद प्रोटैम स्पीकर बंशीधर भगत विधानसभा भवन पहुंचकर सभी विधायकों को उनकी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

24 मार्च से बीजेपी की इस सरकार का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इसे देखते हुए अब बीजेपी ने नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सबसे पहले बीजेपी के वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत सुबह 10 बजे राजभवन पहुंचे। राजभवन पहुंचकर राज्यपाल उत्तराखंड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने बंशीधर भगत को प्रोटैम स्पीकर की शपथ दिलाई। विधायकों के शपथ ग्रहण से पहले प्रोटैम स्पीकर को नियुक्त किया जाता है। इस प्रक्रिया में राज्यपाल ने बीजेपी के वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत को प्रोटैम स्पीकर पद पर नियुक्त किया। अब प्रोटैम स्पीकर की शपथ लेने के बाद बंशीधर भगत विधानसभा भवन पहुंचेंगे। विधानसभा भवन में वे सभी विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। साथ ही आज यह माना जा रहा है बीजेपी अपने मुख्यमंत्री की घोषणा भी कर देगी। आज दोपहर बाद 4.30 बजे बीजेपी की विधानमंडल दल की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री के नाम पर मोहर लगेगी।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here