/ Jan 02, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
NATIONAL SPORTS AWARDS 2024 का ऐलान गुरुवार को खेल मंत्रालय ने किया। इस बार के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार, चार खिलाड़ियों को प्रदान किया जाएगा। शूटर मनु भाकर, ग्रैंडमास्टर डी गुकेश, भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालंपिक एथलीट प्रवीण कुमार को यह सम्मान मिलेगा। इनके अलावा, पांच कोचों को द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिया जाएगा, जिसमें दो को लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए सम्मानित किया जाएगा। 34 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार मिलेगा, जिनमें से दो को यह सम्मान उनके जीवनभर की उपलब्धियों के लिए दिया जाएगा। यह अवॉर्ड सेरेमनी 17 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित की जाएगी, जिसमें राष्ट्रपति इन विजेताओं को उनके योगदान के लिए सम्मानित करेंगे।
शूटर Manu Bhaker ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल इंडिविजुअल और मिक्स्ड डबल्स इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। D Gukesh, जो केवल 18 साल के हैं, ने दिसंबर 2024 में सिंगापुर में आयोजित वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया। उन्होंने फाइनल में चीन के मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन को 7.5-6.5 के स्कोर से हराया और खिताब अपने नाम किया। हरमनप्रीत सिंह ने अपनी भारतीय हॉकी टीम को पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक और एशियन गेम्स 2022 में स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में T64 इवेंट के तहत पुरुषों की ऊंची कूद में स्वर्ण पदक जीता।
नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024 के तहत 34 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इनमें एथलेटिक्स से ज्योति याराजी और अनु रानी का नाम शामिल है। बॉक्सिंग से नीतू और स्वीटी को यह सम्मान मिलेगा। चेस के लिए वंतिका अग्रवाल को चुना गया है। हॉकी से सलीमा टेट, अभिषेक, संजय, जरमनप्रीत सिंह और सुखजीत सिंह को इस अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है। पैरा आर्चरी से राकेश कुमार, पैरा एथलेटिक्स से प्रीति पाल, जीवांजी दीप्ति, अजीत सिंह, सचिन सरजेराव खिलारी, धरमबीर, प्रणव सूरमा, एच होकातो सेमा, सिमरन और नवदीप को यह अवॉर्ड मिलेगा।
बुमराह ने बनाया इतिहास, हासिल किये करियर बेस्ट रेटिंग अंक
पैरा बैडमिंटन से नीतेश कुमार, थुलसिमति मुरुगेसन, नित्या और मनीषा रामदास को सम्मानित किया जाएगा। NATIONAL SPORTS AWARDS 2024 में पैरा जूडो से कपिल परमार, पैरा शूटिंग से मोना अग्रवाल और रुबीना फ्रांसिस को यह सम्मान मिलेगा। शूटिंग से स्वप्निल कुसाले और सरबजोत सिंह, स्क्वैश से अभय सिंह, स्विमिंग से सजन प्रकाश, रेसलिंग से अमन सेहरावत, एथलेटिक्स से सुचा सिंह और पैरा स्विमिंग से मुरलीकांत राजाराम पेटकर को अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुना गया है।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.