/ Feb 04, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

राष्ट्रीय खेलों में फिक्सिंग का बड़ा खुलासा, ताइक्वांडो प्रतियोगिता के डीओसी बदले गए

NATIONAL GAMES MATCH FIXING: 38वें राष्ट्रीय खेलों की ताइक्वांडो स्पर्धा में फिक्सिंग के गंभीर आरोप सामने आने के बाद डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन (डीओसी) टी प्रवीण कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह एस दिनेश कुमार को नया डीओसी नियुक्त किया गया है। गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) ने यह निर्णय प्रिवेंशन ऑफ मैनिपुलेशन ऑफ कंपटीशन (पीएमसी) समिति की सिफारिशों के बाद लिया। जांच के लिए गठित समिति में उत्तराखंड सरकार के प्रमुख सचिव आईएएस आरके सुधांशु, सेवानिवृत्त आईपीएस बीके सिन्हा और जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दुष्यंत शर्मा शामिल थे।

NATIONAL GAMES MATCH FIXING
NATIONAL GAMES MATCH FIXING

NATIONAL GAMES MATCH FIXING: ताइक्वांडो प्रतियोगिता के डीओसी बदले गए

शिकायतों की जांच के बाद खुलासा हुआ कि ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा नामित कुछ अधिकारियों ने 16 में से 10 भार वर्गों में मुकाबलों के नतीजे पहले ही तय कर लिए थे। आरोपों के मुताबिक, स्वर्ण पदक के लिए तीन लाख रुपये, रजत पदक के लिए दो लाख रुपये और कांस्य पदक के लिए एक लाख रुपये तक की रकम ली जा रही थी। इस गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद जीटीसीसी ने तुरंत मामले की जांच कराई और संबंधित अधिकारी को हटाने का फैसला लिया। समिति ने अपनी रिपोर्ट में साफ तौर पर बताया कि खेलों की निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे।

NATIONAL GAMES MATCH FIXING
NATIONAL GAMES MATCH FIXING

जांच कमेटी की सिफारिशें

फिक्सिंग के इस मामले के बाद पीएमसी समिति ने खेलों की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए कई अहम सिफारिशें दी हैं। ताइक्वांडो मुकाबलों का पूरा वीडियो रिकॉर्ड किया जाए और इसे सुरक्षित रखा जाए ताकि जरूरत पड़ने पर फुटेज को जांच के लिए इस्तेमाल किया जा सके। कम से कम 50% तकनीकी अधिकारियों को हटाकर अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय प्रमाणन वाले योग्य अधिकारियों को शामिल किया जाए।

जीटीसीसी द्वारा नामित अधिकारियों की एक टीम प्रतियोगिता के दौरान पूरे समय आयोजन स्थल पर मौजूद रहे ताकि किसी भी अनियमितता पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत ताइक्वांडो की कुल 26 प्रतियोगिताएं 4 से 8 फरवरी तक उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित मिलम हॉल में आयोजित की जाएंगी।

ये भी पढिए-

UTTARAKHAND NATIONAL GAMES 2024
UTTARAKHAND NATIONAL GAMES 2024

38वें राष्ट्रीय खेलों का देहरादून में हुआ शुभारंभ, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.