Home Crime शराब प्रतिबंधित राज्य में नकली शराब पीने से 19 की मौत, 40...

शराब प्रतिबंधित राज्य में नकली शराब पीने से 19 की मौत, 40 अस्पताल में भर्ती

0

दिल्ली ब्यूरो- जिस राज्य में शराब प्रतिबंध के दावे किये जाते हैं वहां नकली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं, कईयों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 10 लोगों को हिरासत में ले लिया है। छानबीन में अब तक सामने आया है कि लोगों की मौत शराब नहीं सीधा केमिकल पीने से हुई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

गुजरात के बोटाद जिले के रोजिद गांव में जहरीली शराब पीने से अब तक 19 लोगों की मौत हो गई। यहां 40 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस ने 10 लोगों को नकली शराब बनाने और बेचने के आरोप में 10 लोगों को हिरासत में ले लिया है। गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया का कहना है कि हिरासत में रखे गए सभी लोगों की पूछताछ की जा रही है।  एक मृतक की पत्नी का कहना है कि उसके पति की तबीयत रविवार रात को नकली शराब पीने के बाद बिगड़नी शुरू हुई। गुजरात के बोतड़ जिले के रोजिंद, अणीयाणी, आकरू, चंदरवा, उंचडी गांवों के लोगों की जहरीली शराब पीकर बीमार होने की खबर है। सभी गावों में कोहराम मचा हुआ है। इस मामले में पुलिस अब दावे कर रही है कि मारे गए लोगों ने शराब नहीं सीधा केमिकल पिया था. पुलिस बता रही है कि पूरी साजिश तीन लेयर में रची गई। पुलिस के मुताबिक ईमोस कंपनी मिथाईल के बिजनेस से जुड़ी है। ईमास कंपनी के गोदाम मैनेजर जयेश उर्फ राजू की संदिग्ध भूमिका बताई जा रही है। राजू को पुलिस ने अहमदाबाद में हिरासत में लिया है। राजू ने गोदाम से केमिकल को गोदाम से निकाला था। पुलिस के मुताबिक जयेश ने अपने रिश्तेदार संजय को 60 हजार रुपये में 200 लीटर मिथाइल दिया। इसके बाद संजय, पिंटू और बाकी लोगों ने इस केमिकल से शराब न बनाकर सीधा केमिकल के पाउच ही शराब के नाम पर लोगों को दे दिए। यही केमिकल पीने से लोगों की मौत हुई है।

Exit mobile version