हरिद्वार, ब्यूरो। हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नाबालिक लड़की का अपरहण कर अपने साथ ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। बता दें कि 27.06.22 को नाबालिक के पिता ने नगर कोतवाली में लिखित तहरीर दी थी जिसमे उसकी नाबालिक पुत्री को चन्दन मौर्या पुत्र अखिलेख मौर्या निवासी उत्तर प्रदेश द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगया था। जिसके बाद तरहरीर के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।
नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर ले गया था साथ, डेरा बस्ती पंजाब से किया गिरफ्तार
आरोपी व नाबालिक लड़की की तलाश के एक टीम गठित की गयी थी। पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी के बाद 16.07.22 को मुखबीरर तंत्र की मदद से आरोपी चन्दन कुमार मौर्य पुत्र अखिलेश मौर्य निवासी उत्तर प्रदेश को बहादुर सिंह कालोनी सेक्टर-5 हैबतपुर रोड डेरा बस्ती पंजाब से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके साथ नाबालिक किशोरी को बरामद किया गया। इंडस्ट्रियल एरिया चौकी इंचार्ज अशोक कश्यप ने बताया कि आरोपी युवक को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है। व नाबालिक लडकी के मेडिकल कर न्यायालय के समक्ष धारा 164 सीआरपीसी के बयान करवाये जा रहे हैं।