Home देश मिजोरम में म्यांमार वायु सेना का विमान क्रैश, 14 लोग थे सवार

मिजोरम में म्यांमार वायु सेना का विमान क्रैश, 14 लोग थे सवार

0
MYANMAR MILITARY AIRCRAFT ACCIDENT

DEVBHOOMI NEWS DESK: आज यानि मंगलवार को मिजोरम के लेंगपुई में म्यांमार वायु सेना का एक विमान क्रैश हो (MYANMAR MILITARY AIRCRAFT ACCIDENT) गया। बताया जा रहा है कि  दुर्घटना लेंगपुई हवाई अड्डे पर हुई है। हादसे के वक्त विमान में कुल 14 लोग सवार थे। लैंडिंग के वक्त विमान रनवे से फिसलकर खाईं में गिर गया।

MYANMAR MILITARY AIRCRAFT ACCIDENT
MYANMAR MILITARY AIRCRAFT ACCIDENT

MYANMAR MILITARY AIRCRAFT ACCIDENT: सैनिकों को लेने आया था विमान 

ये विमान म्यांमार के विद्रोहियों के हमले से बचकर भागे सैनिकों को लेने आया प्लेन मिजोरम में क्रैश हो गया। बता दें कि म्यांमार में विद्रोहियों और म्यांमार की सेना के बीच झड़प के दौरान वहां से सैनिक भागकर भारतीय सीमा में मिजोरम के ल्वांग्तलाई जिले में आ गए थे। उन्हें वापस ले जाने के लिए ये प्लेन आया था। जो लेंगपुई में हादसे का शिकार हुआ है।(MYANMAR MILITARY AIRCRAFT ACCIDENT)

ये भी पढिए-

KUNO NATIONAL PARK

कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ज्वाला ने 3 शावकों को दिया जन्म

बता दें कि बीते सप्ताह म्यांमार से आए 276 सैनिकों को मिलाकर अबतक 635 सैनिक भागकर मिजोरम से  भारत की सीमा के अंदर आ चुके हैं। अधिकारियों के अनुसार भागकर आए सैनिकों में से 359 सैनिकों को पहले ही उनके देश वापस भेजा जा चुका है।

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

Exit mobile version