Home काम की खबर जानकारी ये हैं मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल और 31 दिसंबर के लिए...

ये हैं मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल और 31 दिसंबर के लिए ट्रैफिक प्लान

0
MUSSOORIE WINTERLINE CARNIVAL LATEST NEWS

DEVBHOOMI NEWS DESK: मसूरी में 26 से 28 दिसंबर तक विंटरलाइन कार्निवाल और 31 दिसंबर के जश्न के दौरान पुलिस ने ट्रैफिक प्लान (MUSSOORIE WINTERLINE CARNIVAL LATEST NEWS) जारी किया है। पर्यटकों को शहर में आकर जाम का सामना न करना पड़े इसके लिए पुलिस ने ये ट्रैफिक प्लान जारी किया है। इसके साथ ही पर्यटकों के वाहनों के लिए पार्किंग स्थलों को भी निर्धारित किया गया है।

MUSSOORIE WINTERLINE CARNIVAL LATEST NEWS
MUSSOORIE WINTERLINE CARNIVAL LATEST NEWS

MUSSOORIE WINTERLINE CARNIVAL LATEST NEWS:ये हैं रूट प्लान

  • टिहरी बस अड्डे की तरफ से मसूरी की तरफ आने वाले वाहनों को लंढौर में अनुपम चौक से साउथ रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। जिनमें से देहरादून की ओर जाने वाले वाहनों को सिविल अस्पताल की ओर भेजा जाएगा।
  • लंढौर की से आने वाले वाहनों को एमडीडीए पार्किंग में पार्क किया जाएगा। देहरादून की ओर जाने वाले वाहनों को नगर पालिका कार्यालय से होते हुए पिक्चर पैलेस बस अड्डे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • लाइब्रेरी से पिक्चर पैलेस की तरफ जाने वाले वाहनों को अंबेडकर चौक (घोड़ा स्टैंड) से कैमल बैक रोड की तरफ डायवर्ट कर ग्रीन चौक कुलड़ी बाजार होते हुए पिक्चर पैलेस बैरियर से बाहर भेजा जाएगा।
  • लाईब्रेरी चौक पर यातायात का दबाव बढ़ने पर देहरादून से कैम्पटी की ओर जाने वाले वाहनों को स्प्रिंग रोड से काला स्कूल से हरनाम सिंह मार्ग होते हुए जीरो प्वाइंट से कैम्पटी फॉल की तरफ भेजा जाएगा।(MUSSOORIE WINTERLINE CARNIVAL LATEST NEWS)
  • मसूरी में यातायात का दबाव बढ़ने पर वाहनों को देहरादून मार्ग गज्जी बैंड से हाथी पांव की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • विकासनगर, देहरादून, सुआखोली की ओर से मसूरी की ओर आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश दिन के समय में प्रतिबंधित रहेगा।
  • मसूरी से देहरादून जाने वाले वाहनों को किंगग्रेग से होते हुए जेपी बैंड से बार्लोगंज की तरफ डायवर्ट कर झड़ीपानी की ओर से देहरादून भेजा जाएगा।(MUSSOORIE WINTERLINE CARNIVAL LATEST NEWS)
  • पिक्चर पैलेस की ओर से जाने वाले वाहनों को बडा मोड़ से वाइन वर्ग एलन स्कूल होते हुए बार्लोगंज की ओर भेजा जाएगा।
  • ग्रीन चौक से झूलाघर होते हुए माल रोड लाइब्रेरी चौक की तरफ मार्ग वन वे रहेगा। अंबेडकर चौक से गढ़वाल टेरेस, झूलाघर माल रोड की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

ये भी पढिए-

ESMA IMPLEMENTED IN UTTARAKHAND

उत्तराखंड में छह महीने तक हड़ताल पर रोक, एस्मा लागू

पार्किंग स्थल

  • पिक्चर पैलेस के निकट 100 वाहनों की पार्किंग।
  • लंढौर रोड पार्किंग में 50 से 80 छोटे वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
  • कैम्पटी रोड स्थित पार्किंग में 250 से 300 छोटे वाहन और 20 बड़े वाहनों की पार्किंग।
  • टाउन हॉल के नीचे 70-80 चौपहिया वाहनों और 100-120 दुपहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे।
  • किंग्रेग मल्टीलेवल पार्किंग में 400 वाहनों के पार्किंग dh व्यवस्था है। यहां पर्यटक अपने वाहनों को पार्क कर सकते हैं।

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

Exit mobile version