मसूरी में बिना अनुमति हेलीकॉप्टर उड़ाने पर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
7
MUSSOORIE HELI SERVICE WITHOUT PERMISSION
MUSSOORIE HELI SERVICE WITHOUT PERMISSION

DEVBHOOMI NEWS DESK: मसूरी वन्यजीव विहार रेंज, विनोग हिल और उसके आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से हेलीकॉप्टर उड़ाने (MUSSOORIE HELI SERVICE WITHOUT PERMISSION) के मामले में वन विभाग ने एक कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कंपनी से हेलीकॉप्टर उड़ाने के मामले में नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है। बता दें कि कंपनी को हेली सेवा संचालित करने के लिए वन विभाग ने अनुमति नहीं दी है। इसका खुलासा आरटीआई के माध्यम से प्राप्त जानकारी से हुआ है।

मसूरी में बिना अनुमति काम कर रही थी हेली सेवा कंपनी, केस दर्ज

MUSSOORIE HELI SERVICE WITHOUT PERMISSION:वाइल्डलाइफ एक्ट में  केस दर्ज

वन विभाग के अनुसार राजस एयरो स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड मसूरी में हेली सेवा का संचालन कर रही थी। वन विभाग के नोटिस में कहा गया है कि कंपनी द्वारा सात फरवरी हेलीकॉप्टर मसूरी वन्य जीव विहार की सीमा में अत्यधिक ध्वनि के साथ उड़ाया गया और इसके अलावा संरक्षित क्षेत्र में बिना मुख्य वन्य जीव विहार प्रतिपालक की अनुमति के हेलोकॉप्टर उड़ाया गया है। वन विभाग द्वारा कंपनी पर वाइल्डलाइफ एक्ट में  केस दर्ज किया गया है।(MUSSOORIE HELI SERVICE WITHOUT PERMISSION)

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज