/ Nov 06, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
MUSSOORIE ACCIDENT: मसूरी-देहरादून मार्ग पर आज सुबह एक बाइक अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 40 वर्षीय मजदूर अशफाक अहमद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका 14 वर्षीय बेटा फैजान अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया। पिता-पुत्र रोज़ की तरह काम पर जा रहे थे, लेकिन यह सफर उनके लिए त्रासदी बन गया। यह दर्दनाक घटना गलोगी के पास हुई, जहां सड़क किनारे दीवार निर्माण कार्य चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, अशफाक अहमद और उनका बेटा फैजान देहरादून के रायपुर अधोवाला स्थित जैन प्लॉट से मसूरी की ओर जा रहे थे। दोनों पेंटिंग और सफेदी का काम करते थे और सुबह-सुबह मजदूरी के लिए निकले थे। बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर यूके 07 एबी 7926 बताया गया है। पुलिस का कहना है कि वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर निर्माण कार्य के चलते जगह-जगह धूल और मलबा फैला हुआ था, जिससे फिसलन बढ़ गई थी। हादसे का सही कारण अभी जांच के अधीन है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने 112 पर फोन किया, जिसके बाद कोल्हू खेत पुलिस चौकी और राजपुर थाने की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। मसूरी फायर सर्विस और SDRF की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। खाई की तलहटी में फंसे फैजान को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल फैजान को एम्बुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसे मल्टीपल फ्रैक्चर और आंतरिक चोटें आई हैं। अशफाक अहमद की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.