/ Oct 02, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, मोहम्मद शमी को लेकर आई ऐसी खबर

MOHAMMED SHAMI: भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे विश्व कप 2023 के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें घुटने में चोट लगने के कारण नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है। फैंस को उम्मीद थी कि शमी जल्द ही पूरी तरह से फिट होकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया में वापसी करेंगे। लेकिन शमी को लेकर आई एक खबर ने उनकी वापसी मुश्किल कर दी है।

MOHAMMED SHAMI
MOHAMMED SHAMI

MOHAMMED SHAMI: 6 से 8 सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं

एनसीए में रिहैब के दौरान मोहम्मद शमी दोबारा चोटिल हो गए हैं। इस चोट के कारण उनके घुटने में सूजन आ गई है, जिससे उनकी वापसी में और देरी हो सकती है। कहा जा रहा है कि शमी अब 6 से 8 सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं, जिससे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके खेलने पर गंभीर संशय बन गया है। शमी की घुटने की पुरानी चोट फिर से उभर आई है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी चोट की गंभीरता की जांच कर रही है और उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। फिलहाल, शमी की वापसी में समय लग सकता है।

ये भी पढिए- बेलारूस की टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका की विनिंग स्ट्रीक जारी, लगातार 14वीं जीत हासिल की

ARYNA SABALENKA
ARYNA SABALENKA

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.