टिकट दिलाने के नाम पर हड़प लिए 67 लाख, फूट-फूट कर थाने में रोए ये नेता जी

0
156

बसपा चरथावल प्रभारी पर लगाए पैसे हड़पने का आरोप, इंसाफ न मिलने पर दी आत्मदाह की चेतावती

मुजफ्फरनगर (संवाददाता): पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में कई ऐसे मामले सामने आ रहे रहे हैं जो चौंकाने के साथ ही लोकतंत्र की हकीकत भी बयां कर रहे हैं। एक पार्टी का प्रत्याशी बनने मात्र के लिए एक नेता से 67 लाख रुपये हड़पने के बाद न तो उसे टिकट दिया जा रहा है और न ही पैसे। ऐसे में नेता जी अपनी समस्या लेकर थाने पहुंचे और दारोगा जी के सामने फूट-फूट कर रो पड़े। अब देखना होगा कि पुलिस मामले में क्या कार्रवाई करती है।

YOU MAY ALSO LIKE

एक एमएलए के टिकट के लिए पार्टियां नेताओं को क्या कुछ देती होंगी वह एक अलग पहलू है लेकिन एक प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरने के लिए टिकटों की खरीद फरोख्त होती है यह आज तक कई बार सुना ही था लेकिन यूपी में यह साफ-साफ देखा जा रहा है। बसपा के एक नेता ने अपनी ही पार्टी के प्रभारी शमसुद्दीन राईन के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उन्होंने उनसे टिकट दिलाने के एवज में 67 लाख रुपये ले लिए, लेकिन अभी तक टिकट देने की बात तो दूर आश्वासन तक उन्हें नहीं मिला है। पीड़ित अरशद राणा का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह थाने में इंस्पेक्टर के सामने फूट-फूट कर रो रहे हैं। वह कह रहे हैं कि बसपा के चरथावल प्रभारी ने उनसे टिकट के नाम पर 67 लाख रुपये हड़प लिए। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्मदाह करेंगे। देखें वीडियो…..