/ Nov 26, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

जानिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने मेटा पर 213 करोड़ का जुर्माना क्यों लगाया?

META: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने सोमवार को इंटरनेट मीडिया कंपनी मेटा पर 213.14 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है और आदेश दिया है कि कंपनी अपनी स्वामित्व वाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वाट्सएप (WhatsApp) को मेटा की अन्य कंपनियों के साथ विज्ञापन उद्देश्यों के लिए यूजर्स का डाटा पांच साल तक साझा नहीं करने देगी। यह आदेश सीसीआइ की तरफ से मेटा की प्रतिस्पर्धा-विरोधी गतिविधियों के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई का हिस्सा है। जुर्माने के साथ-साथ यह प्रतिबंध मेटा के अन्य कारोबारों और विशेष रूप से वाट्सएप की गोपनीयता नीति के संबंध में किया गया है।

META
META

वाट्सएप की गोपनीयता नीति पर सवाल

इस मामले की जड़ जनवरी 2021 में है, जब वाट्सएप ने अपनी गोपनीयता नीति को अपडेट किया था। वाट्सएप ने यूजर्स को सूचित किया कि वह अधिक डेटा इकट्ठा करेगा और उसे अपनी पैरेंट कंपनी मेटा और मेटा की अन्य कंपनियों के साथ साझा करेगा। यूजर्स को इस अपडेट को स्वीकार करना अनिवार्य कर दिया गया, जबकि यूरोपीय संघ (EU) में कुछ खास परिस्थितियों में यूजर्स को इसे न स्वीकारने का विकल्प मिला था। लेकिन भारत में यूजर्स को मजबूर किया गया था कि वे इस नई नीति को मानें। सीसीआइ ने इसे प्रतिस्पर्धा-विरोधी गतिविधि माना और मेटा के खिलाफ कार्रवाई की।

META
META

सीसीआइ का आदेश और META पर जुर्माना

सीसीआइ ने मेटा को अपनी प्रतिस्पर्धा-विरोधी गतिविधियों को तुरंत बंद करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, मेटा पर 213.14 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि जुर्माना इस बात से जुड़ा है कि वाट्सएप ने अपनी गोपनीयता नीति को कैसे लागू किया और यूजर्स के डेटा को मेटा की अन्य कंपनियों के साथ कैसे साझा किया। सीसीआइ का कहना है कि यह जुर्माना मेटा द्वारा यूजर्स की जानकारी का गलत तरीके से उपयोग करने के कारण लगाया गया है, जो भारतीय प्रतिस्पर्धा कानून के खिलाफ है।

ये भी पढ़िए-

RELIANCE DISNEY MERGER
RELIANCE DISNEY MERGER

डिज्नी और रिलायंस वॉयकॉम-18 का ऐतिहासिक मर्जर, भारत का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट नेटवर्क बना!

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.