/ Sep 23, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

मणिपुर में गंभीर हालत, 900 प्रशिक्षित उग्रवादी म्यांमार से घुसे, बड़े हमले की आशंका

MANIPUR से एक गंभीर खुफिया जानकारी सामने आई है जिसके मुताबिक, म्यांमार से लगभग 900 कुकी उग्रवादी मणिपुर की सीमा में घुस आए हैं। ये उग्रवादी गुरिल्ला युद्ध और ड्रोन हमले में प्रशिक्षित हैं और इनकी गतिविधियों से मणिपुर में हिंसा भड़कने का खतरा बढ़ गया है।  यह खुफिया जानकारी भारत-म्यांमार सीमा पर मौजूद सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भेज दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, ये उग्रवादी 30-30 सदस्यों के समूह में हमले कर सकते हैं और सितंबर के अंत में मैतई गांवों पर समन्वित हमले करने की योजना बना रहे हैं।

MANIPUR
MANIPUR

MANIPUR VIOLENCE : संघर्ष जारी है 

म्यांमार में चल रहे जातीय संघर्ष के कारण बड़ी संख्या में लोग भारत आए हैं और मणिपुर में शरण ली हुई है। मणिपुर सरकार का मानना है कि राज्य में जातीय हिंसा की एक बड़ी वजह दक्षिणी मणिपुर में अवैध अप्रवासियों की आबादी में भारी वृद्धि है। मणिपुर में कई महीनों से जातीय हिंसा चल रही है। मैतई और कुकी समुदायों के बीच भूमि और संसाधनों को लेकर विवाद चल रहा है। अदालत के एक फैसले के बाद यह विवाद और गहरा गया है। इस हिंसा में अब तक 220 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं।

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.