Home नैनीताल महिलाओं में मची होली की धूम, यहां ऐसे मनाया गया होली महोत्सव

महिलाओं में मची होली की धूम, यहां ऐसे मनाया गया होली महोत्सव

0

कुमाऊं में मनाई जा रही है खड़ी और बैठकी होली, महिलाओं द्वारा किए गए अलग अलग किरदारों में नाटक

6 4

हल्द्वानी (संवाददाता- पंकज अग्रवाल): हल्द्वानी में कुमाऊं की होली का अपना अलग ही महत्व होता है। जहां कुमाऊं के अंदर खड़ी और बैठकी होली मनाई जाती है और महिलाओं के द्वारा अलग अलग किरदारों मे नाटक होते हैं। वहीं महिलाएं होली मे पुरुष बनती हैं और महिलाओं द्वारा बैठकी होली का आयोजन पहले से ही प्रारंभ हो जाता है, जिसके चलते गणपति विहार में महिलाओं के द्वारा होली का आयोजन किया गया जिसमें गणपति विहार की महिलाओं ने होली का आनंद लिया और कुमाऊंनी होली गाकर अलग-अलग रंगों से गुलाल और रंगों से एक दूसरे को मुबारकबाद दी। हम आपको बता दें कि हल्द्वानी कुमाऊं के क्षेत्र में होली का अलग ही महत्व है, यहां पर अनेकों प्रकार की होली मनाई जाती हैं जिसमें महिलाएं और पुरुष दो प्रकार की बैठकों के द्वारा होली मनाते हैं जिसमें सबसे प्राचीन महिलाओं की बैठकी होली है।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here

Exit mobile version