हाय रे महंगाई….20 दिन में 9 रुपये 80 पैसे बढ़ गए पेट्रोल के दाम

0
266
devbhoomi

उत्तराखंड में चुनाव के बाद 22 मार्च से लगातार बढ़ रहे पेट्रो पदार्थों के दाम

देहरादून, ब्यूरो। लगातार बढ़ती महंगाई के बीच आमजन के लिए राहत की खबर है। विगत सप्ताह गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार के बाद इस सप्ताह आज सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि 22 मार्च से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में देशभर में बढ़ोत्तरी हो रही है। आज सोमवार को देहरादून में लगातार पांचवें दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ। हालांकि सीएनजी के दाम एक सप्ताह में पांच रुपये बढ़ी है। उत्‍तराखंड में पेट्रोल के दाम फिलहाल 103.87 रुपए हैं। हालांकि अलग-अलग कंपनियों के दाम भी अलग हैं।

बता दें कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के बाद 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एकदम से उछाल आ गया। जो पेट्रोल 94 रुपये लीटर मिल रहा था वह सीधे 100 के पार पहुंच गया। वहीं, आज सोमवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पेट्रोल 103 रुपये 87 पैसे और डीजल 97 रुपये 38 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है। पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सिर्फ दो, सात, आठ, नौ, 10 और 11 अप्रैल को रेट नहीं बढ़े। 21 मार्च को देहरादून में पेट्रोल की कीमत 94 रुपये 07 पैसा थी। आज यह कीमत 103 रुपये 87 पैसे रही। 20 दिनों में पेट्रोल के दाम 9 रुपये 80 पैसे बढ़ गए हैं। डीजल- पेट्रोल के बाद सीएनजी के दाम में एक सप्ताह में पांच रुपये की बढ़ोतरी हुई है। दून में सीएनजी 82 रुपये प्रति किलो मिल रही है। लंबे समय से सीएनजी के दाम स्थिर थे। पहले सीएनजी 77 रुपये प्रति किलो थी। सितंबर 2020 में जब सीएनजी के पंप दून में खुले थे, उस समय सीएनजी 59 रुपये प्रति किलो थी। यानि की अब तक सीएनजी की कीमत में 23 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

दरअसल, पेट्रोल डीजल की कीमतें हर सुबह बदलती हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में यह बदलाव अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की कीमतों के आधार पर होता है। इसकी समीक्षा कर तेज कंपनियां ईंधन के रेट तय करती है। हर रोज सुबह छह बजे इनकी कीमतों में संशोधन किया जाता है। आप एसएमएस के जरिए भी पेट्रोल और डीजल के रेट जान सकते हैं। अपने मोबाइल पर आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजना होगा।

देहरादून में पेट्रोल-डीजल Rate
तेल कंपनी – पेट्रोल – डीजल
इंडियन आयल – 103.73- 97.34
एचपी – 103.71 – 97.32
रिलायंस – 103.87 – 97.38